nayaindia दिल्ली में जहां झुग्गी वही मकान के तहत 10 लाख लोगों को मिलेगा आवास - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
ताजा पोस्ट | देश| नया इंडिया|

दिल्ली में जहां झुग्गी वही मकान के तहत 10 लाख लोगों को मिलेगा आवास

नई दिल्ली। शहरी विकास मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने बुधवार को कहा कि दिल्ली में अनाधिकृत कालोनियों में रह रहे 40 लाख लोगों को मकान का मालिकाना हक और 10 लाख लोगों को जहां झुग्गी वही मकान योजना के तहत आवास दिया जायेगा ।

पुरी ने राज्यसभा में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि दिल्ली में 1947 में आठ लाख लोग थे जिनकी संख्या अब बढकर दो करोड़ हो गयी है ।

उन्होंने कहा कि 40 – 50 लाख लोग यहां अनाधिकृत कालोनियों में रह रहे हैं जहां ध्यान देने की जरुरत है ।  प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जहां झुग्गी वहीं मकान दिया जायेगा । इन मकानों में रसाईघर और शौचालय की सुविधा होगी ।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक करोड़ मकान का निर्माण किया जा रहा है जिनमें से 60 लाख का निर्माण कार्य पूरा हो गया है । उन्होंने कहा कि वर्ष 2030 तक करीब 60 करोड़ लोग शहरों में रहेंगे जिनके लिये बड़ी संख्या में मकान की जरुरत होगी । उन्होंने कहा आवास निर्माण को लेकर राज्यों को कई प्रकार की सहायता दी जा रही है ।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 11 =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
सत्यन छठी बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में
सत्यन छठी बार राष्ट्रीय चैंपियनशिप के फाइनल में