नई दिल्ली। कोरोना वायरस के नए केसेज की संख्या लगातार बढ़ रही है और करीब आठ महीने के बाद पहली बार देश में एक दिन में 10 हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। इसके साथ ही देश में एक्टिव केसेज की संख्या बढ़ कर 45 हजार के करीब पहुंच गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार की सुबह आठ बजे अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 10,158 नए केस मिले। इससे पहले पिछले साल 24 अगस्त को 10,725 नए मामले आए थे।
गुरुवार को लगातार दूसरे दिन नए केसेज में दो हजार से ज्यादा का इजाफा हुआ। सोमवार से ही नए केसेज की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है। गुरुवार के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव केसेज बढ़ कर 44,998 हो गए हैं। इससे पहले 10 सितंबर 2022 को 45,365 एक्टिव केस थे। स्वास्थ्य मंत्रालय की वेबसाइट के मुताबिक रोजाना की संक्रमण दर 4.42 फीसदी हो गई और साप्ताहिक संक्रमण दर 4.02 फीसदी पहुंच गई है।
इस बीच विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में कोरोना अब अंतिम दौर में है और अगले 10 से 12 दिनों तक बढ़ने के बाद केसेज कम होने लगेंगे। यह भी बताया जा रहा है कि फिलहाल केस भले ही बढ़ रहे हैं, लेकिन अस्पताल में मरीजों के भरती होने की नौबत नहीं आ रही है। आगे भी ऐसा ही होने की उम्मीद है। बताया जा रहा है कि अभी कोरोना के मामलों में जो बढ़ोतरी हो रही है वह एक्सबीबी.1.16 के कारण हो रही है, जो ओमिक्रॉन का सब वैरिएंट है। अभी मिल रहे केसेज में इस सब वैरिएंट का हिस्सा 35 फीसदी से ज्यादा है।