मनोरंजन

Corona Crisis के बीच बॉलीवुड की इन दो अभिनेत्रियों ने बढ़ाए मदद के हाथ

Share
Corona Crisis के बीच बॉलीवुड की इन दो अभिनेत्रियों ने बढ़ाए मदद के हाथ
Mumbai: देश में बड़ते कोरोना संक्रमण के बीच बॉलीवुड के कलाकारों ने मदद के हाथ बढ़ाएं हैं. ऐसे में बॉलीवुड की अदाकाराएं भी कोरोना से उत्पन्न हुए हालातों में मदद के लिए आगे आ रही हैं.  जानकारी के अनुसार जैकलीन फर्नांडीस ने योलो फाउंडेशन की स्थापना की है. उन्होंने इस फाउंडेशन की स्थापना कई एनजीओ के साथ मिल कर की है जो समाज के जरूरत मंद लोगों की मदद करते हैं.  जैकलीन ने इसकी जानकारी इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर दी है.  जैकलीन ने लिखा कि  हमारा ये एक जीवन है, जो कुछ भी हम कर सकते हैं उसे इस दुनिया में करने के लिए करें! मुझे योलो फाउंडेशन के लॉन्च की घोषणा करते हुए गर्व हो रहा है.  उन्होंने कहा कि  इस चुनौतीपूर्ण वक्त में योलो फाउंडेशन कई एनजीओ के साथ मिलकर काम करेंगा. ये जानने के लिए कि आप योगदान दे सकते हैं और अपने आस-पास के जीवन में बदलाव ला सकते हैं.

एक लाख लोगों तक पहुंचाएंगी खाना

जैकलीन ने एक फोटो शेयर कर बताया कि रोटी बैंक नाम के एनजीओं के साथ मिलकर वह इस महीने एक लाख लोगों तक खाना पहुंचाएंगी.  साथ ही उन्होंने बताया कि वह फ्रंटलाइन वर्क्स को मास्क और सैनिटाइजर भी लोगों को डिस्ट्रीब्यूट करेंगी.  बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने कोरोना संक्रमित मरीजों की मदद के लिये 100 ऑक्सीजन सिलेंडर्स का इंतजाम किया है.

100 ऑक्सीजन सिलेंडरों के कर रही हैं मदद

जैकलीन की ही तरह कोरोना वायरस महामारी संकट के समय रवीना टंडन ने भी जरूरतमंदों की मदद के लिए हाथ बढ़ाया है.  रवीना ,कोरोना संक्रमित मरीजों के लिए 100 ऑक्सीजन सिलेंडरों के साथ मदद के लिए आगे आई हैं.  रवीना टंडन ने कहा कि अस्पताल बहुत ज्यादा पैसे वसूल रहे हैं, इसलिए हम ऑक्सीजन सिलेंडर की व्यवस्था कर रहे हैं, जो सीधे जरूरतमंदों को भेजे जा सकते हैं, दिल्ली भेजे जाने के लिए 100 ऑक्सीजन सिलेंडर तैयार हैं. हमारी टीम ऑक्सीजन किट से लेकर ऑक्सीजन कॉन्सन्ट्रेटर तक हम सभी संसाधन जुटाने की कोशिश कर रही हैं.  संक्रमण रोकने के लिए हम पुलिस और एनजीओ के संपर्क में हैं। हम इस मुश्किल समय में लोगों से मदद करने की अपील करते हैं. इसे भी पढें- बाॅलीवुड एक्टर ने कोरोना संक्रमित भाई के लिए मांगी मदद, फिर कुछ ऐसा हुआ की डिलीट करनी पड़ गई पोस्ट

कालाबाजारी करने वालों से खफा नजर आईं रवीना

रवीना ने लिखा ,मुझे उम्मीद है कि कालाबाजारी करने वालों को पकड़कर जांच के दायरे में लाया जाएगा. आजकल जो भी हो रहा है उस पर यकीन कर पाना मुश्किल है. यह एक विनाश जैसा है. अमीर लोग इंजेक्शन और ट्रीटमेंट के लिए पैसे चुका रहे हैं, लेकिन आम आदमी की दुर्दशा की कल्पना से परे है। यह निराश कर देने वाला और दिल तोड़ देने वाला एक शर्मनाक दृश्य है. इसे भी पढें-  Deepika Padukone हुई कोरोना संक्रमित, पूरा परिवार पहले ही आ चुका है चपेट में, पिता अस्पताल में भर्ती
Published

और पढ़ें