nayaindia  Cheetahs In India: भारत में बसने के लिए दक्षिण अफ्रीका से उड़े 12 ....
इंडिया ख़बर

भारत में बसने के लिए दक्षिण अफ्रीका से उड़े 12 चीते, कल सुबह धरती पर रखेंगे कदम

ByNI Desk,
Share
cheetahs
Twitter - Bhupender Yadav

नई दिल्ली | Cheetahs In India: काफी समय से दक्षिण अफ्रीका से चीतों के आने का इंतजार कर रहे वनप्रेमियों के लिए बेहद अच्छी खबर है। दक्षिण अफ्रीका से 12 चीत भारत के लिए अपनी यात्रा शुरू कर चुके हैं। केंद्रीय पर्यावरण, वन और जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने शुक्रवार ट्वीट कर जानकारी देते हुए कहा कि भारतीय वायु सेना का सी-17 ग्लोबमास्टर विमान कल 12 चीतों को लेकर भारत पहुंच जाएगा।

भारत आने वाले इन 12 चीतों में सात नर और पांच मादा हैं। जिन्हें मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (केएनपी) में उनके बाड़ों में रखा जाएगा। शनिवार यानि कल सुबह 10 बजे के करीब ये चीते भारत की धरती पर कदम रख देंगे।

बता दें कि, कूनो आने वाले चीतों का यह दूसरा जत्था है। इससे पहले पिछले साल 17 सितंबर को नामीबिया से 8 चीतों का पहला जत्था भारत आया था। जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने 72वें जन्मदिन के अवसर पर मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क के बाड़ों में छोड़ा था।

शनिवार को पहुंचेंगे ग्वालियर
दक्षिण अफ्रीकी से हजारों मिल का सफर तय करने के बाद ये चीते सबसे पहले शनिवार सुबह मध्य प्रदेश में ग्वालियर वायु सेना के अड्डे पर पहुंचेंगे और यहां 30 मिनट के ब्रेक के बाद भारतीय वायुसेना के हेलीकॉप्टरों द्वारा करीब 165 किमी दूर श्योपुर जिले के केएनपी रवाना होंगे। दोपहर 12 बजे केएनपी पर उतरने के बाद इन्हें क्वारंटाइन में रखा जाएगा।

रहने के लिए बनाए गए 10 बाड़े
Cheetahs In India: केएनपी के निदेशक उत्तम शर्मा के अनुसार, दक्षिण अफ्रीकी चीतों के लिए 10 बाड़े बनाए गए हैं। शनिवार को चीतों को प्राप्त करने के लिए अपनी तैयारी पूरी कर ली है।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें