ताजा पोस्ट

प्रवासी श्रमिकों के लिये सड़कों पर हैं 12 हजार बसें : योगी

ByNI Desk,
Share
प्रवासी श्रमिकों के लिये सड़कों पर हैं 12 हजार बसें : योगी
लखनऊ। प्रवासी श्रमिकों से पैदल और अवैध वाहनो से यात्रा नहीं करने की अपील करते हुये उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि राज्य सड़क परिवहन निगम की 12 हजार बसें प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिले पहुंचा रही हैं। योगी ने लाकडाउन व्यवस्था की समीक्षा बैठक में आज कहा कि प्रवासी श्रमिकों की सुरक्षित वापसी के लिए केन्द्र एवं प्रदेश सरकार ने निःशुल्क ट्रेन तथा बस की व्यवस्था की है। श्रमिक स्वयं व परिवार के हितों को ध्यान में रखते हुए पैदल अथवा अवैध एवं असुरक्षित वाहनों से यात्रा न करें। उन्होने कहा कि अब तक प्रदेश में 838 श्रमिक एक्सप्रेस से 14 लाख से अधिक प्रवासी श्रमिक पहुंचे हैं। अगले दो दिन में 206 ट्रेने और आएंगी। इस प्रकार 1,044 ट्रेनों की व्यवस्था कर दी गई है। उन्होंने कहा कि यूपी रोडवेज की 12 हजार बसें प्रवासी श्रमिकों को उनके गृह जिले पहुंचा रही है। इसके अलावा सरकार ने प्रत्येक जिलाधिकारी के निवर्तन पर 200 बस की व्यवस्था की है। इस प्रकार सभी 75 जिलों को कुल 15 हजार बसें अतिरिक्त रूप से उपलब्ध कराई गई हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते ही प्रवासी कामगारों को भोजन तथा पेयजल उपलब्ध कराया जा रहा है जिसके बाद इनकी स्क्रीनिंग करते हुए उन्हें सुरक्षित व सकुशल उनके गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की जा रही है। उन्होंने बाॅर्डर क्षेत्र के साथ-साथ टोल प्लाजा एक्सप्रेस-वे तथा प्रमुख चौराहों पर भी प्रवासियों के लिए भोजन पानी की व्यवस्था सुनिश्चित करने निर्देश दिए।
Published

और पढ़ें