ताजा पोस्ट

Maharashtra में दर्दनाक सड़क हादसा, काम पर जा रहे 12 मजदूरों की मौत, कई घायल

Share
Maharashtra में दर्दनाक सड़क हादसा, काम पर जा रहे 12 मजदूरों की मौत, कई घायल
बुलढाणा | Maharashtra Road Accident: महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक बड़ा दुखदायी हादसा हो गया है, जिसमें 12 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई है। महाराष्ट्र के जिले बुलढाणा (Buldhana) में वाहन के पलटने से 12 मजदूरों की मौत हो गई है। ये भी पढ़ें :- उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम Kalyan Singh की हालत नाजुक, डाक्टरों ने कही ये बात Buldhana Road Accident: पुलिस के अनुसार, ये भी मजदूर समृद्धि राजमार्ग परियोजना में कार्य के लिए एक वाहन में सवार होकर जा रहे थे, लेकिन बीच रास्ते में ताडेगांव के पास हादसा हो गया। जानकारी में सामने आया है कि वाहन में सवार ज्यादातर मजदूर बिहार और यूपी के थे। [caption id="attachment_146346" align="alignnone" width="500"]Attack on Pappu Yadav Demo Pic[/caption] ये भी पढ़ें :- ओवैसी का बड़ा बयान – भारत में महिलाओं बेहिसाब ज़ुल्म, लेकिन सरकार को चिंता अफ़ग़ानिस्तान की महिलाओं की…. Maharashtra Road Accident: हादसे की सूचना पर मौके पर किंगगांव राजा थाने की पुलिस पहुंची और घायलों में से कुछ को जालना जिले के सरकारी अस्पताल में ले जाया गया, जबकि अन्य को सिंधखेड़ाजा अस्पताल में भर्ती कराया गया। ये भी पढ़ें :- आतंक के आधार पर एक साम्राज्य कुछ समय के लिए हावी हो सकता है लेकिन हमेशा नहीं- अफगानिस्तान संकट पर पीएम मोदी [caption id="attachment_142708" align="alignnone" width="475"] फोटो प्रतीकात्मक[/caption] बुलढाणा के पुलिस अधीक्षक के अनुसार, राजमार्ग परियोजना के लिए परिवहन करने वाले वाहन में कुल 16 मजदूर सवार थे और वाहन रफ्तार भी काफी तेज थी। इस दौरान सड़क पर एक बड़ा गड्ढा आ जाने के कारण चालक ने जैसे ही ब्रेक लगाया तो वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। जिसमें 12 मजदूरों की मौत हो गई और अन्य घायल हो गए। ये भी पढ़ें :- गुजरात सरकार ने 22 अगस्त को रक्षा बंधन के लिए कोविड -19 टीकाकरण निलंबित किया
Published

और पढ़ें