ताजा पोस्ट

किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी

ByNI Desk,
Share
किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी
नई दिल्ली। राजनीति में ‘रेवड़ी कल्चर’ को लेकर चल रही बहस के बीच किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी हो गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को करीब आठ करोड़ किसानों के लिए 16 हजार करोड़ रुपए की राशि दी। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि के तहत हर किसान के खाते में दो हजार रुपए सीधे ट्रांसफर किए गए। प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को यहां भारतीय कृषि अनुसंधान संस्थान के पूसा मेला ग्राउंड में दो दिन के पीएम किसान सम्मान सम्मेलन 2022 का उद्घाटन किया और इसी मौके पर किसान सम्मान निधि की 12वीं किस्त जारी की। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अपनी सरकार की आठवीं सालगिरह के अवसर पर मई महीने में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में किसान सम्मान निधि की 11वीं किस्त जारी की थी। उस समय 21 हजार करोड़ रुपए जारी किए गए थे। बहरहाल, प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को एग्री स्टार्टअप कॉन्क्लेव और प्रदर्शनी का भी उद्घाटन किया। इसके अलावा उन्होंने केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्रालय के तहत छह सौ पीएम-किसान समृद्धि केंद्रों का भी उद्घाटन किया। प्रधानमंत्री ने ‘भारत' यूरिया बैग ब्रांड नाम से किसानों के लिए ‘एक राष्ट्र-एक उर्वरक' नाम से एक योजना भी शुरू की। इस मौके पर प्रधानमंत्री मोदी करोड़ों किसानों, कृषि स्टार्टअप, शोधकर्ताओं, नीति-निर्माताओं, बैंकर, अन्य हितधारकों को संबोधित किया। कृषि मंत्रालय के मुताबिक इस आयोजन में एक करोड़ से अधिक किसान डिजिटल माध्यम से शामिल हुए। गौरतलब है कि देश में मझोले और छोटे किसानों की मदद के लिए केंद्र सरकार ने 24 फरवरी 2019 को पीएम किसान सम्मान निधि योजना की शुरुआत की थी। इस योजना के तहत, पात्र लाभार्थी किसान परिवारों को छह हजार रुपए हर साल दिए जाते हैं। हर चार महीने पर दो दो  हजार रुपए की किस्त किसानों के खाते में सीधे ट्रांसफर होती है।
Published

और पढ़ें