ताजा पोस्ट

गोलियों की तड़-तड़ाहट से गूंजा रूस का स्कूल, फायरिंग में 13 की मौत

ByNI Desk,
Share
गोलियों की तड़-तड़ाहट से गूंजा रूस का स्कूल, फायरिंग में 13 की मौत
नई दिल्ली | Russia School Firing:  रूस से बेहद ही खौफनाक खबर सामने आई है। रूस के एक स्कूल में ताबड़तोड़ गोलीबारी हुई है। जिसमें 7 छात्रों समेत 13 लोगों की मौत की खबर है। इसके अलावा कई छात्र घायल हुए है। यहीं नहीं, जिस शख्स ने इस गोलीबारी को अंजाम दिया है उसने भी खुद को गोली मार कर आत्महत्या कर ली है। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। रिपब्लिक ऑफ उदमुर्तिया के गवर्नर अलेक्सांद्र बर्चलोव ने कहा कि- आज उदमुर्तिया में एक त्रासदी हुई। ये भी पढ़ें:- गुलाम नबी आजाद ने ‘डेमोक्रेटिक आजाद पार्टी’ बनाई हमलावर की शिनाख्त करने में जुटी पुलिस रूसी मीडिया के अनुसार, रूस में आज ये खूनी घटना उदमुर्तिया में हुई है। इस हमले में हताहत होने वालों में एक की पहचान स्कूल के सुरक्षा गार्ड के रूप में हुई है। स्कूल में ताबड़तोड़ फायरिंग करने वाले संदिग्ध ने चहरे पर मास्क और काले रंग की टी-शर्ट पहन रखी थी। जिसमें नाजी प्रतीक थे। रूसी जांच समिति इस हमले के आरोपी की शिनाख्त करने में जुटी हुई है। ये भी पढ़ें:- राम सेतु का टीजर रिलीज, जबरदस्त एक्शन में दिखे अक्षय कुमार जान बचाकर भागते नजर आए शिक्षक और छात्र Russia School Firing:  इस हमले के सामने आए वीडियो में छात्रों और शिक्षकों को इमारत से भागते हुए दिखा जा सकता है। घायलों को एम्बुलेंस के जरिए ले जाया जा रहा है। इस हमले को लेकर शिक्षा मंत्रालय ने कहा कि, जिस स्कूल में गोलीबारी हुई थी, उसे खाली करा लिया गया है। ये भी पढ़ें:- अखिलेश के चाचा शिवपाल ने दिया सपा को झटका, आरपीडी के साथ गठबंधन का ऐलान
Published

और पढ़ें