ताजा पोस्ट

UP के बाराबंकी में डबल डेकर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 13 लोगों की मौत, कई घायल, CM Yogi ने जताया दुख

Share
UP के बाराबंकी में डबल डेकर बस और ट्रक की जोरदार टक्कर में 13 लोगों की मौत, कई घायल, CM Yogi ने जताया दुख
बाराबंकी | Barabanki Road Accident: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले (Barabanki District) में भीषण सड़क हादसा हो गया है। डबल डेकर बस और ट्रक में जोरदार भिड़ंत में 13 लोगों की मौत की खबर है और करीब 30 लोग घायल बताए गए हैं। घायलों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं। हादसा थाना देवा अंतर्गत माती क्षेत्र में हुआ है। हादसे के बाद मौके पर लोगों की चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला। घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। अभी भी मौके पर बचाव कार्य जारी है। ये भी पढ़ें:- Navratri 2021: आज से नौ दिन होगी ‘शक्ति’ की आराधना, शारदीय नवरात्रों में पांच दिन होंगे विशेष योग, पूरी होगी भक्तों की कामना दोनों वाहनों के परखच्चे उड़े Barabanki Road Accident:  जानकारी के अनुसार, डबल डेकर बस दिल्ली से बहराइच की ओर जा रही थी, तभी रास्ते में ये हादसा हो गया। बस और ट्रक टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए। अभी तक की जानकारी में सामने आ रहा है कि, एक गाय को बचाने के चक्कर में डबल डेकर बस सामने से आ रहे ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को अस्पताल पहुंचा जहां कई की हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं, कई घायलों को इलाज के लिए लखनऊ ट्रोमा सेंटर रेफर किया गया है। ये भी पढ़ें:- आज तड़के तेज भूकंप के झटकों से हिला पाकिस्तान, 20 लोगों की मौत, कई घायल, भारी नुकसान की खबर सीएम ने जताया दुख बारांबकी में हुए इस हादसे पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख जताते हुए मृतकों के शोक संतप्त परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की है। सीएम ने इस हादसे में घायल लोगों का तुरंत उपचार और हर संभव मदद और राहत प्रदान करने के निर्देश दिए हैं।
Published

और पढ़ें