ताजा पोस्ट

राजस्थान में कोरोना के 13 नये मामले, कुल 133 पोजिटिव

ByNI Desk,
Share
राजस्थान में कोरोना के 13 नये मामले, कुल 133 पोजिटिव
जयपुर। राजस्थान में आज कोरोना पोजिटव के 13 नये मामले सामने आने के बाद कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 133 हो गयी, वहीं सुबह एक 85 वर्षीय वृद्ध की मौत हो गई। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि जोधपुर, उदयपुर, भरतपुर और धौलपुर में और झुंझुनू में एक-एक पोजिटिव पाया गया। धौलपुर में एक 26 वर्षीय युवक और भरतपुर में 70 वर्षीय वृद्ध पोजिटिव पाया गया है। दोनों तबलीगी जमात के हैं और दिल्ली से लौटकर आये थे। सूत्रों ने बताया कि 133 पोजिटिव में 115 राजस्थान के हैं जबकि 18 ईरान से लाये गये अन्य राज्यों के नागरिक हैं जबकि 14 तबलीगी जमात के हैं। उधर एसएमएस अस्पताल में एक अलवर के वृद्ध की मौत हो गयी। हालांकि उन्हें ब्रेन हेमरेज के चलते आठ मार्च को भर्ती कराया गया था। उनकी रिपोर्ट कोरोना पोजिटिव पाई गयी। संभवत उन्हें अस्पताल में ही संक्रमण हुआ।
इसे भी पढ़ें :- राज्यों को आर्थिक मदद मुहैया कराये केंद्र सरकार: गहलोत
जयपुर में रामगंज क्षेत्र में गुरुवार को सात नये मामले आये। यहां एक युवक के पोजिटिव होने के बाद उसके करीबी 25 लोग संक्रमित हो चुके हैं। यहां 27 मार्च से ही कर्फ्यू लगा है। इस क्षेत्र को पूरी तरह सील कर दिया गया है। यहां लोगों को घरों में रहने के लिये पाबंद कर दिया गया है। उधर चुरु और सरदारशहर में सात तबलीगी जमात के सदस्यों के कोरोना पोजिटिव पाये जाने के बाद इन दोनों क्षेत्रों कर्फ्य लगा दिया गया है। यहां घर घर जांच शुरु कर दी गयी है। भीलवाड़ा में लगातार तीसरे दिन कोरोना पोजिटिव का एक भी मामला सामने नहीं आया है। उधर अजमेर में भी स्थिति नियंत्रण बताई गयी है। यहां एक ही परिवार के पांच लोग कोरोनाग्रस्त हैं। इसके अलावा अन्य सम्पर्क में आने वालों में अब तक एक भी पोजिटिव नहीं पाया गया है। टोंक में कल चार पोजिटिव पाये गये थे, आज वहां फिलहाल कोइ मामला सामने नहीं आया है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि अब तक भीलवाड़ा में 26, झुंझुनू में नौ, जयपुर में 41, पाली में एक, प्रतापगढ़ में दो, सीकर में एक, जोधपुर में 10, डूंगरपुर में तीन, चुरु में आठ, अजमेर में पांच, अलवर में दो, टोंक में चार, भरतपुर में एक, धौलपुर में एक और उदयपुर में एक कोरोना पोजिटिव पाये गये हैं। चिकित्सा सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक कुल 7984 सैम्पल की जांच की गयी जिनमें 115 पोजिटिव पाये गये जबकि 7219 की रिपोर्ट निगेटिव पाई गयी, 659 की रिपोर्ट आनी हैं। पोजिटिव में अब तक 21 स्वस्थ हो गये हैं जिनमें 11 को छुट्टी दे दी गयी है।
Published

और पढ़ें