ताजा पोस्ट

महाराष्ट्र में 1388 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 12 की मौत

ByNI Desk,
Share
महाराष्ट्र में 1388 पुलिसकर्मी कोरोना संक्रमित, 12 की मौत
मुंबई। कोरोना योद्धा महाराष्ट्र पुलिस के लिये वायरस का प्रकोप थमने का नाम नहीं ले रहा है और इससे बल में 1388 संक्रमित और 12 की मृत्यु हो चुकी है।महाराष्ट्र पुलिस की तरफ से बुधवार को दी गई जानकारी के अनुसार बल के कुल 1388 कर्मी कोरोना की चपेट में आ चुके हैं और 12 की मृत्यु हो चुकी है। संक्रमण प्रभावितों में बल के कुल कर्मियों में 142 अधिकारी और 1246 पुरुष पुलिसकर्मी हैं।राज्य में वर्तमान में बल के 948 मामले सक्रिय हैं जिसमें 107 अधिकारी और 841 सिपाही हैं। कोरोना से बल के 428 कर्मी ठीक हो चुके हैं जिसमें 34 अधिकारी और 394 सिपाही हैं।पुलिस के अनुसार 12 की मौत हो चुकी है,जिसमें एक अधिकारी और 11 सिपाही हैं। कोरोना के कारण जिन पुलिसकर्मियों की मौत हुई है, वे सभी पुरुष कर्मी थे। राज्य पुलिस ने आईपीसी की धारा 188 के उल्लंघन के एक लाख 11 हजार 412 मामले दर्ज किये हैं। मुंबई को छोड़कर क्वारंटीन उल्लंघन के 680 मामले हैं। पुलिस बल पर हमले के 244 मामले हैं और 823 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
Published

और पढ़ें