Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

MP: दिनदहाड़े व्यापारी से 14 लाख की लूट, भिंड पुलिस कर रही तलाश

police

Image Credit - NDTV

भिंड | Bhind News: एमपी के भिंड जिले में बेखौफ बदमाश फिर से बड़ा गेम खेल गए हैं। जिले के गोहद में बदमाशों ने दिनदहाड़े 14 लाख रुपये की लूट को अंजाम दिया है। जिसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

जानकारी के मुताबिक, गल्ला व्यापारी राकेश अग्रवाल बैंक से साढ़े 14 लाख रुपये निकालकर स्कूटी से जा रहे थे। तभी मंडी तिराहे के पास स्कॉर्पियो गाड़ी में आए बदमाशों ने उनपर गाड़ी को टक्कर मारने का आरोप लगाया और बातचीत करते हुए बदमाशों ने राकेश अग्रवाल को गल्ला मंडी की तरफ ले गए और 14 लाख रुपयों से भरा बैग छीन कर धमसा गांव की ओर फरार हो गए।

ये भी पढ़ें:- मशहूर लेखक सुजान दासगुप्ता की अचानक मौत, फ्लैट के बाथरूम में मिला शव

पुलिस ने करवाई नाकाबंदी
दिनदहाड़े हुई इस लूट की वारदात से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए सभी रास्तों पर नाकाबंदी करवाई। लेकिन अभी तक बदमाशों का पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें:- अब अंबिकापुर की सुरक्षा निगरानी तीसरी आंख से

पंचर हालत में बरामद हुई स्कॉर्पियो
पुलिस के तलाशी के दौरान वारदात से कुछ ही दूरी पर मदनपुरा गांव के पास बदमाशों की स्कॉर्पियो गाड़ी पुलिस ने पंचर हालात में बरामद कर ली। इलाके में हुई ये वारदात अब पुलिस के लिए बेहद ही बड़ी चुनौती बन गई है क्योंकि इससे पहले भी बदमाश ऐसी घटना को अंजाम दे चुके हैं।

ये भी पढ़ें:- हेलीकॉप्टर हादसा से दहला यूक्रेन, 3 मंत्रियों समेत 18 लोगों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

गौरतलब है कि, इससे पहले गोहद इलाके में भी 14 अगस्त को दिनदहाड़े पुलिस की ड्रेस पहनकर आए बदमाशों ने लूट की वारदात को इसी तरह से अंजाम दिया था। तब बदमाश राम कुमार लोहिया के घर से बेटी की हत्या कर लाखों रुपये की नगदी और सोन- चांदी के जेवर लेकर फरार हो गए थे।

ये भी पढ़ें:- बैतूल में रेत से भरी ट्रैक्टर ट्राली पलटी, 2 की मौत

Exit mobile version