ताजा पोस्ट

राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 170 नए मामले

ByNI Desk,
Share
राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 170 नए मामले
जयपुर। राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 170 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर शनिवार को 23 हजार 344 हो गयी है। जबकि दो मरीजों की मौत होने के साथ ही मृतकों की संख्या बढ़कर 499 पहुंच गयी है। चिकित्सा निदेशालय की ओर से आज सुबह जारी रिपोर्ट के अनुसार सर्वाधिक नये मामले अलवर में 40, जयपुर में 33, उदयपुर में 31, नागौर में 21, भरतपुर में 17, राजसमंद, सवाई माधोपुर में सात-सात, झुंझुनू, प्रतापगढ एवं करौली, बाडमेर में तीन-तीन, कोटा एवं टोंक मेंएक-एक नया कोरोना संक्रमित मामले सामने आये है। सूत्रों ने बताया कि राज्य में अब तक अजमेर में 720, अलवर में 1110, बांसवाड़ा में 100, बारां में 74, बाड़मेर में 646, भरतपुर में 1947, भीलवाड़ा में 284, बीकानेर में 757, बूंदी में 18, चित्तौड़गढ़ में 215, चुरू में 369, दौसा में 207, धौलपुर में 817, डूंगरपुर में 481, श्रीगंगानगर में 70, हनुमानगढ 125, जयपुर में 3838, जैसलमेर में 118, जालोर में 509, झालावाड़ में 380, झुंझुनू में 449, जोधपुर में 3582, कोटा में 777, नागौर में 904, पाली में 1413, प्रतापगढ़ में 145, राजसमंद 362, सवाई माधोपुर में 128, सीकर में 685, सिरोही में 636, टोंक में 214, उदयपुर में 861, अन्य 155 मामले सामने आए हैं। निदेशालय के अनुसार अब तक 10 लाख नौ हजार 195 सैम्पल लिये गये जिनमें 23 हजार 344 पोजिटिव और नौ हजार 81 हजार 938 निगेटिव रहे। राज्य में अब तक 5211 एक्टव मामले हैं जबकि 3913 लोगों की जांच रिपोर्ट नहीं आयी है।
Published

और पढ़ें