नई दिल्ली। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से सोमवार की सुबह अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में कोरोना के 173 नए मामले सामने आए हैं दो मरीजों की मौत हुई है। हालांकि यह संक्रमितों का आंकड़ा शनिवार और शुक्रवार के मुकाबले कम है लेकिन सप्ताहांत में कम टेस्टिंग होने से आंकड़े कम आते हैं। बहरहाल, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के एक्टिव मामलों की संख्या 1,698 है।
गौरतलब है कि शनिवार को 226 नए केस दर्ज किए गए थे और शुक्रवार को 243 नए मामले रिपोर्ट किए गए थे। पिछले 24 घंटे में राजधानी दिल्ली में कोरोना के 14 नए केस मिले हैं। इसके बाद राजधानी में कोरोना की संक्रमण दर 0.34 फीसदी हो गई है। हरियाणा में 24 घंटे में संक्रमितों की संख्या बढ़ कर 20 पहुंच गई है। गुरुग्राम सहित दो अन्य जिलों में पांच लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई है। उत्तर प्रदेश में कोविड मरीजों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ रही है। फिलहाल प्रदेश में कुल 50 एक्टिव केस हैं। इनमें से 43 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। बाकी अस्पतालों में भर्ती हैं।