ताजा पोस्ट

पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे के बीच पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़, दो आतंकी ढेर

ByNI Desk,
Share
पीएम मोदी के जम्मू-कश्मीर दौरे के बीच पुलवामा में आतंकियों से मुठभेड़, दो आतंकी ढेर
पुलवामा | Pulwama Encounter: जम्मू कश्मीर में रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे के बीच पुलवामा में पाहू इलाके में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ जवानों ने 2 आतंकियों को मार गिराया है। पुलिस और सुरक्षाबलों संयुक्त अभियान के दौरान पाहू इलाके में आतंकियों की घेरे बंदी कर रखी है और मुठभेड़ अभी भी जारी है। बता दें कि, आज ही प्रधानमंत्री मोदी जम्मू-कश्मीर के दौरे पर हैं और पीएम ने सांबा जिले की पल्ली पंचायत का दौरा किया साथ ही देश के हर जिले में 75 जलाशयों के विकास और पुनर्जीवन के प्रयास के तहत प्रधानमंत्री ‘अमृत सरोवर’ नाम से एक नई पहल की शुरुआत की। ये भी पढ़ें:- लखीमपुर खीरी हिंसा में मुख्य आरोपी आशीष मिश्रा फिर सलाखों के पीछे, सरेंडर के बाद ले जाए गए जेल Pulwama Encounter: जानकारी में सामने आया है कि, सुरक्षाबलों को जानकारी मिली थी कि इलाके में आतंकी छिपे हैं। जिसके बाद सुरक्षाबलों और पुलिस ने मिलकर चिन्हित इलाके को घेर लिया और सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकियों ने घबराकर फायरिंग की तो सुरक्षाबलों और पुलिस टीम ने भी गोलियां चलाईं जिसमें दो आतंकी मारे गए। आईजीपी कश्मीर विजय कुमार के मुताबिक, इस मुठभेड़ में लश्कर-ए-तैयबा के 3 आतंकी फंसे हुए थे जिनमें से 2 को जवानों ने ढेर कर दिया है जबकि एक आतंकी की तलाश जारी है। ये भी पढ़ें:- गुवाहाटी नगर निगम चुनाव में कांग्रेस को ‘महाझटका’, नहीं खुला खाता, भाजपा मार ले गई बाजी तीन में दिन और 6 आतंकियों को सुलाया मौत की नींद आपको बता दें कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के दौरे की घोषणा के बाद से ही जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियां कुछ ज्यादा ही बढ़ गई थी। राज्य के अलग-अलग हिस्सों में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच कई बार मुठभेड़ हुई। ऐसे में पिछले तीन दिनों में सुरक्षाबलों ने 6 आतंकियों को ढेर कर दिया। शनिवार को कुलगाम में जैश-ए-मोहम्मद के 2 पाकिस्तानी आतंकियों को एनकाउंटर मारा गया जिनके पास से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया। ये भी पढ़ें:- …तो क्या राजस्थान में बदल सकते हैं मुख्यमंत्री! सीएम अशोक गहलोत का बड़ा बयान आया सामने
Published

और पढ़ें