ताजा पोस्ट

देश में 2 से 18 साल वाले बच्चों और किशोरों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, लेनी होगी दो-दो डोज

Byदिनेश सैनी,
Share
देश में 2 से 18 साल वाले बच्चों और किशोरों को भी लगेगी कोरोना वैक्सीन, लेनी होगी दो-दो डोज
नई दिल्ली | Corona Vaccine For Children: देश में कोरोना संक्रमण (Coronavirus in India) से जंग के लिए चल रहे कोरोना टीकाकरण को लेकर अच्छी खबर है। अब देश में 2 साल से 18 साल के बच्चों को भी कोरोना की ‘कोवैक्सीन’ (covaccine) का टीका लगाया जा सकेगा। ड्रग्स कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने देश में 2 से 18 साल तक के बच्चों और किशोरों के लिए ‘कोवैक्सिन’ के कोरोना टीके को मंजूरी दे दी है। Covid 19 Vaccination सरकार की ओर से इस वैक्सीन को लेकर जल्द ही गाइडलाइन जारी कर दी जाएगी। जिसके बाद से बच्चों को टीका लगाना शुरू कर दिया जाएगा। अभी तक कोरोना का टीका केवल 18 साल से ऊपर की आयु वालों को ही लगाया जा रहा है। ये भी पढ़ें:-हजारों साल पहले भी होता था तंबाकू का प्रयोग, पुरातात्विक वैज्ञानिकों को मिले सबूत … 78 प्रतिशत तक कारगर, बच्चों को लेनी होगी दो डोज भारत बायोटेक और ICMR ने मिलकर इस ‘कोवैक्सीन’ को बनाया है। कोरोना के विरूद्ध ‘कोवैक्सीन’ क्लीनिकल ट्रायल्स में 78 प्रतिशत तक कारगर साबित हुई है। बच्चों को भी बड़ों की तरह कोवैक्सीन के दो टीके लगाए जाएंगे। इस वैक्सीन का ट्रायल लगातार जारी है और अभी तक हुए ट्रायल में वैक्सीन से बच्चों को किसी भी तरह के रिएक्शन की बात सामने नहीं आई है। गौरतलब है कि, कोवैक्सीन से पहले जायडस कैडिला की कोरोना वैक्सीन ‘जायकोव-डी’ को आपातकालीन इस्तेमाल के लिए दवा नियामक डीसीजीआई से मंजूरी दी थी। यह भी 12 साल के बच्चों, किशोरों और बड़ों को लगाई जा सकेगी। Covid 19 Vaccine Corona Vaccine For Children: आपको यह भी बताते चले कि, देश में अभी 18 साल से अधिक उम्र के लोगों को ही कोविशील्ड, कोवैक्सीन और स्पूतनिक-वी टीके लगाए जा रहे हैं। ये भी पढ़ें:- RSS प्रमुख मोहन भागवत ने वीर सावरकर की पुस्तक का विमोचन के दौरान कहा- सैयद अहमद को असंतोष का जनक माानने वाले…
Published

और पढ़ें