ताजा पोस्ट

उत्तराखंड पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा 2019

ByNI Desk,
Share
उत्तराखंड पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहा 2019
देहरादून। उत्तराखण्ड पुलिस के लिए चुनौतीपूर्ण रहे वर्ष 2019 में अपराधों में खासी बढोत्तरी दर्ज की गयी वहीं इस वर्ष शांतिपूर्ण लोकसभा एवं पंचायत चुनाव करवाना भी पुलिस के लिए एक चुनौती पूर्ण कार्य रहा है। पुलिस ने हालांकि राज्य भर में हुए अपराधों का तकरीबन खुलासा कर दिया और अपराधियों को सलाखों के पीछे भेजा, लेकिन फिर भी इस वर्ष अपराधों का ग्राफ अन्य वर्षो की तुलना मेें ज्यादा रहा। इस साल लूट के 122, हत्या के 175, महिला अपहरण के 273 व चोरी के 838 मामले दर्ज किये गये है।
इसे भी पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट के लिए यादगार बना 2019
पिछले वर्षो की तुलना में महिलाओं से जुड़े अपराधों में भी तेजी ही दिखायी दी। इनमें दहेज हत्या के 52 और दुष्कर्म के 499 मामले सामने आये है। साइबर अपराधों के ग्राफ में भी इस बार तेजी देखी गयी है जिनमेें 228 मुकदमें दर्ज किये गये है। वहीं राज्य भर में नशे कारोबार के बढ़ते नेटवर्क को भी पुलिस पूरी तरह तोड़ने में नाकाम रही है। इस मामले में पुलिस महानिदेशक(कानून एवं व्यवस्था) अशोक कुमार का कहना है कि राज्य पुलिसिंग के लिए बेहतर प्रयास किये जा रहे है , जिससे बढ़ते अपराधों पर लगाम कसी जा सकेगी।
Published

और पढ़ें