Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

हेलीकॉप्टर हादसा से दहला यूक्रेन, 3 मंत्रियों समेत 18 लोगों की मौत, दो दर्जन से ज्यादा घायल

Ukraine

नई दिल्ली | Ukraine Helicopter Crash: नेपाल के बाद अब यूक्रेन में हवाई दुर्घटना होने की खबर सामने आई है। इस दर्दनाक हादसे गृह मंत्री समेत 18 लोगों की मौत होने की सूचना है। जानकारी के अनुसार 9 लोगों को लेकर सवार हुआ एक हेलीकॉप्टर अचानक एक बिल्डिंग से जा टकराया। इस हादसे में 18 लोगों की मौत हो गई है और दो दर्जन के करीब लोग घालय हो गए हैं।

ये भी पढ़ें:- पूर्वाेत्तर के तीन राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीख का ऐलान, आचार संहिता लागू

गृहमंत्री समेत 3 मंत्रियों की मौत
Ukraine Helicopter Crash: बताया जा रहा है कि इस हेलीकॉप्टर हादसे में 3 मंत्री भी मारे गए हैं जिनमें से एक गृह मंत्री हैं। गृह मंत्री डेनिस मोनास्टिर्स्की के अलावा उनके डिप्टी येवेन येनिन और स्टेट सेक्रेटरी यूरी लवकोविच शामिल हैं।

ये भी पढ़ें:- सज रहा मंडप, KL Rahul-Athiya के घर बजनी शुरू हुई शादी की शहनाई

रिहायशी इलाके में हुआ हादसा, बढ़ सकती है मृतक संख्या
Ukraine Helicopter Crash: ये भी कहा जा रहा है कि, अभी मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है, क्योंकि जहां हेलीकॉप्टर हादसा हुआ है। वह एक रिहायशी इलाका है।

ये भी पढ़ें:- अंबानी की होने वाली छोटी बहू Radhika Merchant ने रचाई मेहंदी, तस्वीरें

आग में झुलसे बच्चे
Ukraine Helicopter Crash: घायल होने वाले लोगों में करीब 10 बच्चे भी बताए जा रहे हैं। इसकी सबसे बड़ी वहज हादसे के पास स्कूल की बिल्डिंग है। जानकारी के मुताबिक हेलीकॉप्टर के बिल्डिंग से टकराते ही उसमें आग लग गई जिससे कई बच्चे आग में झुलस गए।

ये भी पढ़ें:- कांग्रेस छोड़ भाजपा में शामिल हुए पंजाब के पूर्व वित्त मंत्री मनप्रीत सिंह बादल

ये भी पढ़ें:- Urfi Javed ने कपडे उतार बालों से की इज्जत ढकने की कोशिश, वीडियो वायरल

Exit mobile version