
नई दिल्ली। देशभर में हर रोज लाखों लोग कोरोना ( Corona ) से संक्रमित हो रहे हैं वहीं हजारों लोग इससे मौत का शिकार भी हो रहे हैं. कितने ही कोरोना मरीज अस्पताल में मौत से जंग लड़ रहे है. ऐसे में हाल ही के दिनों में एक युवती का वीडियो वायरल हुआ था. जिसमें वो अस्पताल के बेड पर मुंह पर ऑक्सीजन मास्क ( Oxygen Mask ) लगाये जल्द ठीक होने की आशा लेकर ‘लव यू जिंदगी’ सांग पर झूमती नजर आई थी. लेकिन उसे क्या पता था कि अब वह आगे कभी नहीं झूम पाएंगी. वो 30 साल की युवती कोरोना से अपनी जंग हार गई है और दिल्ली के एक अस्पताल में उसने दुनिया को अलविदा कह दिया है.
यह भी पढ़ेंः- Rajasthan COVID Update: राजस्थान में 24 घंटे में 159 मौतें, राजधानी जयपुर में फिर फूटा कोरोना बम
इस कोविड मरीज का वीडियो डॉक्टर मोनिका लंगेह ने ट्विटर पर शेयर किया था. डॉक्टर के अनुसार, इन्हें अस्पताल में आईसीयू बेड नहीं मिल पाया था, इसलिए वो कोविड एमरजेंसी वार्ड में एडमिट थी. डॉक्टर ने लिखा था कि इस युवती की इच्छाशक्ति बेहद मजबूत है. उसने मुझसे गाना चलाने के लिए कहा, जिसे मैंने मान लिया.
She is just 30yrs old & She didn't get icu bed we managing her in the Covid emergency since last 10days.She is on NIVsupport,received remedesvir,plasmatherapy etc.She is a strong girl with strong will power asked me to play some music & I allowed her.
Lesson:"Never lose the Hope" pic.twitter.com/A3rMU7BjnG— Dr.Monika Langeh (@drmonika_langeh) May 8, 2021
यह भी पढ़ेंः- Sputnik Vaccine: भारतीयों को अगले हफ्ते से लगाई जाएगी रूसी स्पूतनिक वैक्सीन! सिंगल डोज वाला है वर्जन
उस समय डॉक्टर ने भी युवती की हालत में सुधार बताया था. लेकिन बाद में तबीयत ज्यादा बिगड़ने से अब युवती दुनिया को अलविदा कह चुकी है. युवती का जीने की आषाओं से भरा वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था.