nayaindia पाकिस्तान से 300 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में : सेना - Naya India
सर्वजन पेंशन योजना
देश | जम्मू-कश्मीर | ताजा पोस्ट| नया इंडिया|

पाकिस्तान से 300 आतंकवादी घुसपैठ की फिराक में : सेना

बारामूला। भारतीय सेना के एक वरिष्ठ कमांडर ने आज कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के लांच पैड पर करीब 300 आतंकवादी मौजूद हैं जो नियंत्रण रेखा को पार कर उत्तर कश्मीर के विभिन्न इनाकों में घुसपैठ करने की फिराक में हैं।

सेना की इंफेंट्री डिविजन के जनरल ऑफिसर कमांडिंग मेजर जनरल वीरेंद्र वत्स ने हालांकि कहा कि नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ विरोधी ग्रिड पूरी तरह तैयार एवं चौकस है।

हमारे सतर्क जवान भी आतंकवादियों के घुसपैठ के किसी भी प्रयास का मुंहतोड़ जवाब देने और उन्हें नाकाम करने को लेकर सजग हैं। मेजर जनरल वत्स ने आज यहां संवाददाताओं से कहा, हमारे पास इनपुट्स हैं कि पीओके में लॉन्चपैड पूरी तरह से भरे हुए हैं।

इन लॉन्चपैड्स में अभी मौजूद आतंकवादियों की संख्या 250 और 300 के बीच है। वे (आतंकवादी) इस तरफ घुसपैठ करने की पूरी कोशिश कर रहे हैं, क्योंकि हिमपात के कारण रास्ता बंद होने से पहले उनके पास लगभग गर्मी के के चार महीने बाकी हैं।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × three =

सर्वजन पेंशन योजना
सर्वजन पेंशन योजना
ट्रेंडिंग खबरें arrow
x
न्यूज़ फ़्लैश
दिल्ली बजट पर घमासानः सिब्बल ने केंद्र सरकार की आलोचना की
दिल्ली बजट पर घमासानः सिब्बल ने केंद्र सरकार की आलोचना की