ताजा पोस्ट

उप्र में लाकडाउन में 301005 लोगों का चालान

ByNI Desk,
Share
उप्र में लाकडाउन में 301005 लोगों का चालान
लखनऊ। कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जारी देशव्यापी लाॅकडाउन के आदेश की अनदेखी करने वाले 301005 वाहन चालकों का उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों में आज चालान किया गया है। राज्य के पुलिस महानिरीक्षक (कानून एवं व्यवस्था) ज्योति नारायण ने गुरुवार को यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पुलिस महानिदेशक एच सी अवस्थी ने लॉकडाउन के सिलसिले में दिए गये आदेश के क्रम में लगाये गये 5319 बैरियर एंव नाका पर 1335147 वाहन चेक किये गये। उन्होंने बताया कि गैर जरुरी वाहन लाने वाले 301005 लोगों का चालान किया। उन्होंने बताया कि इस अवधि में 19579 वाहनों को सीज किया गया। आदेश की अनदेखी करने के कारण वाहन चालकों से 5,61,52,729 रुपया शमन शुल्क के रुप में वसूला गया। उन्होंने बताया कि आदेशों का उल्लंघन करने वाले 12236 लोगों के खिलाफ धारा 188 के तहत मामले दर्ज किए गये हैं। इनके अलावा ई सी एक्ट के तहत 311 मामले दर्ज कराये गये। गौरतलब है कि कोरोना वायरस के संक्रमण के बचाव के लिए देश्व्यापाी लॉकडाउन को कड़ाई से लागू करने के बाद भी उसका उल्लंघन करने वालों की संख्या आये दिन बढ़ रही है ।
Published

और पढ़ें