ताजा पोस्ट

राजस्थान में 31 नए कोरोना संक्रमित, कुल आंकड़ा 2803

ByNI Desk,
Share
राजस्थान में 31 नए कोरोना संक्रमित, कुल आंकड़ा 2803
जयपुर। राजस्थान में 31 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद यह संख्या बढकर आज 2803 पहुंच गयी। चिकित्सा विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य की राजधानी जयपुर में आठ, जौधपुर में नौ, अजमेर दो, उदयपुर में पांच, चित्तौडगढ मे तीन, प्रतापगढ दो तथा कोटा और डूंगरपुर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित मरीज सामने आया है। विभाग के अनुसार अब तक अजमेर में 167, अलवर में 11, बांसवाडा में 66, बांरा एक, बाडमेंर में दो, भरतपुर में 112, भीलवाडा में 37, बीकानेर में 37, चित्तौडगढ में 30, चुरू में 14, दौसा 21, धौलपुर मे 12, डूंगरपुर में सात, हनुमानगढ में 11, जयपुर में 969, जैसलमेर में 35, झालावाड 40, झुंझुनू में 42, जोधपुर में 614, करौली में तीन, कोटा में 208, नागौर में 118,, पाली मे 13, प्रतापगढ में चारे, राजसमंद दो, सवाई माधोपुर में आठ, सीकर मे छह, टोंक में 134, उदयपुर में 14, कोरोना संक्रमित मरीज सामने आये है। विभाग के अनुसार अब तक एक लाख 14 हजार 411 सैंपल लिए जिसमें से 2803 पाॅजिटिव एक लाख पांच हजार 172 नेगेटिव तथा छह हजार 436 की रिपोर्ट आनी बाकी हैं।
Published

और पढ़ें