बाड़मेर। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने कहा है कि राज्य के टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों में किसानों को शीघ्र मुआवजा मिलेगा। गहलोत ने आज सीमांत बाड़मेर जिले में टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के दौरान धनाऊ में लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि टिड्डी दलों से किसानों की फसल बर्बाद हुई हैं और सरकार किसानों के साथ खड़ी है।
उन्होंने कहा कि टिड्डी से फसल खराबे की अलग से आज से ही विशेष गिरदावरी करने के निर्देश दे दिये गये है और गिरदावरी पूरी होते ही मुआवजा दे दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि बीमा कंपनियों को भी कहा गया है कि वे काम शुरु करे ताकि जिन किसानों ने फसल का बीमा करा रखा है उन्हें समय पर बीमा मिल सके।
इसे भी पढ़ें :- प्रियंका उत्तर प्रदेश का माहौल बिगाड़ रही हैं : महेंद्र पांडे
गहलोत ने कहा कि जालौर एवं जैसलमेर जिले में टिड्डियों का प्रकोप अधिक है जहां समय रहते उपाय किये जा रहे है। उन्होंने कहा कि उनकी केन्द्र सरकार के इस मामले से संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक हुई है और उन्होंने काम में कोई कमी नहीं रखी है और राज्य सरकार भी पूरा सहयोग दे रही है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने देश में राजस्थान को स्वास्थ्य के क्षेत्र में सिरमौर बनाने की सोच के साथ कदम उठाये हैं और निरोगी राजस्थान के लिए प्रशासन गांव तक जायेगा और लोगों की सुध ली जायेगी।
इससे पहले मुख्यमंत्री जिले में टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए धनाऊ पहुंचे और विभिन्न जगहों पर टिड्डी दलों से हुए नुकसान का जायजा लिया। उन्होंने किसानों से बात कर नुकसान के बारे में जानकारी भी ली। इस अवसर पर कृषि मंत्री लाल चंद कटारिया एवं राजस्व मंत्री हरीश चौधरी भी मौजूद थे। बाड़मेर के बाद मुख्यमंत्री जालौर जिले के सांचौर पहुंचे जहां भी टिड्डी प्रभावित विभिन्न क्षेत्रों का जायजा लिया। इसके बाद वह जैसलमेर में भी टिड्डी प्रभावित क्षेत्र का जायजा लेंगे।