
पटना। बिहार विधानसभा के प्रथम चरण चुनाव में आज दोपहर तक 33.10 प्रतिशत वोट पड़े हैं। राज्य निर्वाचन कार्यालय के अनुसार, प्रथम चरण में विधानसभा की 71 सीट के लिए मतदान जारी है।
दोपहर एक बजे तक 31380 मतदान केंद्रों पर कुल 33.10 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने-अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इस दौरान लखीसराय जिले में सबसे अधिक 40.16 प्रतिशत जबकि शेखपुरा में सबसे कम 29.49 प्रतिशत मतदान हुआ है।
दोपहर एक बजे तक कहलगांव में 37 प्रतिशत, सुल्तानगंज में 31.65, अमरपुर में 29.03, धोरैया (सुरक्षित) में 35, बांका में 31.07, कटोरिया (सु) में 36.38, बेलहर में 35.12, तारापुर में 33.20, मुंगेर में 32.25, जमालपुर में 30.08, सूर्यगढ़ा में 42.50, लखीसराय में 38, शेखपुरा में 31.19, बरबीघा में 27.56, मोकामा में 32.30, बाढ़ में 28.17, मसौढ़ी (सु) में 36.35, पालीगंज में 38.40, बिक्रम में 37.75, संदेश में 31.63, बरहरा में 33, आरा में 24.60, अगियांव (सु) में 35.90, तरारी में 32.50, जगदीशपुर में 35.60, शाहपुर में 32.80, बरहमपुर में 29.20, बक्सर में 31.25, डुमरांव में 29.40, राजपुर (सु) में 31.80 प्रतिशत मतदाताओं ने मतदान किया है।
इसी तरह रामगढ़ में 34.50 प्रतिशत, मोहनिया (सु) में 32, भभुआ में 30.50, चैनपुर में 41, चेनारी (सु) में 26, सासाराम में 32, करगहर में 32.82, दिनारा में 27, नोखा में 26, डेहरी में 36.50, काराकाट में 31, अरवल में 32.81, कुर्था में 28.21, जहानाबाद में 30.84, घोसी में 33.77, मखदुमपुर (सु) में 32.57, गोह और ओबरा में 32-32, नबीनगर में 35, कुटुंबा (सु) में 30, औरंगाबाद में 32.40, रफीगंज में 38, गुरुआ में 35.10, शेरघाटी में 32, इमामगंज (सु) में 43, बाराचट्टी (सु) में 31, बोधगया में 33.50, गया शहर में 29, टिकारी में 29.74, बेलागंज में 37, अतरी में 23, वजीरगंज में 36, रजौली (सु) में 35, हिसुआ में 40.53, नवादा में 34, गोविंदपुर में 38.61, वारसलीगंज में 42, सिकंदरा (सु) में 24.09, जमुई में 27.95, झाझा में 35.29 और चकाई में 37.91 वोट पड़े हैं।