ताजा पोस्ट

राजस्थान में कोरोना के 351 नए मामले

ByNI Desk,
Share
राजस्थान में कोरोना के 351 नए मामले
जयपुर। राजस्थान में आज सुबह वैश्विक महामारी कोरोना के 351 नये मामले सामने आये जिससे संक्रमितों की संख्या 30 हजार 741 पहुंच गई वहीं छह लोगों की और मौत हो जाने से इससे मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 574 हो गई। चिकित्सा विभाग के अनुसार नये मामलों में सर्वाधिक 103 मामलें अलवर जिले में सामने आये हैं। इसके अलावा जालोर में 43, नागौर 32, अजमेर 27, सिरोही 23, जयपुर एवं सीकर में 20-20, दौसा 18, कोटा 15, हनुमानगढ़ दस, टोंक,गंगानगर एवं उदयपुर में सात्-सात, डूंगरपुर पांच, सवाईमाधोपुर चार, भीलवाड़ा एवं झुंझुनूं तीन-तीन, बांसवाड़ा, बारां एवं बूंदी में एक-एक नया मामला सामने आया है। नये मामलों में एक मामला राज्य के बाहर के व्यव्क्ति का हैं। इससे राजधानी जयपुर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढकर 4425 हो गई। इसी तरह अजमेर में 1220, अलवर 194, बांसवाड़ा 115, बारां 80, भीलवाडा 360, बूंदी 38, दौसा 259, डूंगरपुर 524, गंगानगर 112, हनुमानगढ 167, जलोर 927, झुंझुनूं 503, कोआ 1061, नागौर 1137, सवाईमाधोपुर 162, सीकर 756, सिरोही 763, टोंक 233 एवं उदयपुर में 1011 हो गई तथा राज्य के बाहर के संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 181 पहुंच गई। राज्य में अब तक कोरोना के सर्वाधिक 4832 मामले जोधपुर में सामने आये हैं। प्रदेश में छह और लोगों की मौत हो जाने से इससे अब तक मरने वालों का आंकड़ा 574 पहुंच गया। प्रदेश में कोरोना की जांच के लिए अब तक 12 लाख 44 हजार 387 सैंपल लिये गये जिनमें 12 लाख सात 571 की जांच नकारात्मक मिली जबकि 6075 आनी शेष है। राज्य में अब तक 22299 मरीज ठीक हो चुके हैं जबकि 21 हजार 494 को अस्पताल से छुट्टी मिली चुकी है।
Published

और पढ़ें