नई दिल्ली । Pakistan Police Headquarters Attack: भूखमरी के साथ आतंक की आग में झुलस रहे पाकिस्तान के कराची में आतंकवादियों ने फिर से कोहराम मचा दिया है। जिसके चलते कराची गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा है। यहां आतंकियों ने शुक्रवार शाम पुलिस मुख्यालय पर हमला बोल दिया। इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 18 लोग जख्मी हो गए।
कराची पुलिस मुख्यालय पर हुए आतंकी हमले के बाद देर रात पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने मोर्चा संभाला और पुलिस मुख्यालय को आतंकियों से बड़ी मुश्किल खाली कराया। इस दौरान करीब 4 घंटे तक पूरा इलाका ताबड़तोड़ गोलियों की आवाजों से गूंजता रहा।
मार गिराए गए 5 आतंकी
Pakistan Police Headquarters Attack: पाकिस्तानी मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये अभियान रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर खत्म हुआ। आतंकियों के साथ हुई इस मुठभेड़ में सुरक्षा बल के जवान समेत 4 की मौत हो गई। जिनमें दो पुलिसकर्मी, एक रेंजर और एक सफाई कर्मचारी शामिल हैं। पाकिस्तानी पुलिस और सुरक्षाबलों ने संयुक्त मिशन के साथ 5 आतंकवादियों को मार गिराया। ये सभी तहरीक-ए-तालिबान (पाकिस्तान) के आतंकवादी बताए जा रहे हैं।
पीएम शहबाज बोले- आतंकवाद को जड़ से उखाड़ देंगे
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस आतंकी हमले को लेकर कहा कि पाकिस्तान न केवल आतंकवाद को जड़ से उखाड़ेगा, बल्कि आतंकवादियों को न्याय के कठघरे में लाकर सजा दिलाएगा। वहीं दूसरी ओर, अमेरिका ने भी पाकिस्तान में हुए इस आतंकी हमले की निंदा की है।
कराची पुलिस हेडक्वार्टर पर हमला
Pakistan Police Headquarters Attack: आपको बता दें कि, पाकिस्तान के सबसे अधिक आबादी वाले शहर शरिया फैसल इलाके में स्थित पुलिस मुख्यालय पर आतंकियों ने धावा बोला और उसे अपने कब्जे में कर लिया। जिसके बाद पुलिस और सेना ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद इमारत को मुक्त करवाया।