ताजा पोस्ट

गाजीपुर बॉर्डर पर 4 छोटे दोस्तों ने संभाली कमान, लोगों की सेवा में उतरे

ByNI Desk,
Share
गाजीपुर बॉर्डर पर 4 छोटे दोस्तों ने संभाली कमान, लोगों की सेवा में उतरे
गाजीपुर बॉर्डर। कृषि कानून के खिलाफ किसानों के भारत बंद के मद्देनजर गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया है। ऐसे में 4 दोस्त बॉर्डर पर मौजूद प्रदर्शनकारी और पुलिसकर्मियों की सेवा में उतर आए हैं। प्रबजोत सिंह, जयदीप सिंह, हरजिंदर सिंह और नवनीत सिंह दोस्त हैं और दिल्ली की झिलमिल कॉलोनी के निवासी हैं। ये चारों फिलहाल चौथी, छठी और आठवीं क्लास के छात्र हैं। मंगलवार सुबह ये चारों अपने परिवार और झिलमिल कॉलोनी गुरुद्वारा कमेटी के साथ बॉर्डर पर पहुंचे हुए हैं। सुबह से ही चारो दोस्त लोगों से पानी और खाने के लिए पूछ रहे हैं। चारों दोस्तों ने कहा हम आज ही सुबह यहां आए हुए हैं और थोड़ी देर बाद यहां से चले जाएंगे। हम यहां सेवा करने आये हुए थे। हम अपने गुरुद्वारे में भी सेवा करते हैं। दरअसल, सुबह से ही देश के अलग-अलग हिस्सों में कई संगठन सड़कों पर उतरे हैं और प्रदर्शन कर रहे हैं। हालांकि, किसान संगठनों ने सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक चक्का जाम की बात कही है।
Published

और पढ़ें