ताजा पोस्ट

नासिक में कोरोना संक्रमण के 48 नये मामले

ByNI Desk,
Share
नासिक में कोरोना संक्रमण के 48 नये मामले
नासिक। महाराष्ट्र के नासिक जिले में कोरोना वायरस (कोविड 19) से और 48 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि के बाद यहां कुल संक्रमितों की संख्या 1058 हो गयी। जिला प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि बुधवार को 204 संदिग्ध मामलों की जांच रिपोर्ट मिली, जिनमें 199 रिपोर्ट निगेटिव रही जबकि 48 मामलों में संक्रमण की पुष्टि हुई। मालेगांव में गत दो दिन से कोरोना संक्रमण का एक भी नया मामला सामने आया लेकिन पिछले 24 घंटे में अचानक 17 मामलों का पता चला। इनमें छह पुलिसकर्मी भी शामिल हैं। उन्होंने बताया कि जिले में अब तक 1058 लोग कोरोना वायरस की चपेट में आये हैं , जिनमें 138 नासिक शहर, 157 ग्रामीण इलाकों , 715 मालेगांव और 48 जिले के बाहर से हैं। इसके अलावा अब तक 60 लोगों की इस बीमारी से मौत हो चुकी है जबकि 739 लोग ठीक हो चुके हैं , जिन्हें अस्पतालों से छुट्टी दी जा चुकी है। फिलहाल जिले में 259 मामले सक्रिय हैं।
Published

और पढ़ें