nayaindia 5 Militants Surrendered in Manipur मणिपुर में 5 उग्रवादियों ने किया सरेंडर
ताजा पोस्ट

मणिपुर में 5 उग्रवादियों ने किया सरेंडर

ByNI Desk,
Share

इंफाल। मणिपुर (Manipur) में हिंसा (Violence) में जातीय अशांति के बीच प्रतिबंधित कांगलीपाक कम्युनिस्ट पार्टी (KCP) के पांच कट्टर उग्रवादियों ने शनिवार को सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण (Surrender) कर दिया और हथियार (Weapon) और गोला-बारूद (Arms-Ammunition) भी सौंप दिए। एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि असम राइफल्स (Assam Rifles) के लगातार प्रयासों के परिणामस्वरूप उखरूल जिले के सोमसई में पुलिस की मौजूदगी में केसीपी (People War Group) के पांच कैडरों का सफल आत्मसमर्पण हुआ।

ये भी पढ़ें- http://बारामूला में लश्करे तैयबा का आतंकवादी सहयोगी गिरफ्तार

उन्होंने कहा कि असम राइफल्स ने लंबे समय तक इन कैडरों को बातचीत में शामिल किया और उन्हें आत्मसमर्पण करने और मुख्यधारा में शामिल होने के लिए प्रेरित किया। रक्षा पीआरओ (PRO) ने कहा कि आत्मसमर्पण न केवल कैडरों को गैरकानूनी दृष्टिकोण से बाहर निकलने में सहायता करना सुनिश्चित करेगा, बल्कि परिवर्तन और सुलह के लिए अपने जीवन का पुनर्निर्माण भी करेगा। केसीपी (PWG) उग्रवादियों ने अन्य के साथ तीन पिस्तौल, तीन मैगजीन जमा किए। सरेंडर करने वाले कैडरों को औपचारिकताएं पूरी करने के बाद सरकार द्वारा आयोजित किए जाने वाले औपचारिक सरेंडर समारोह के लिए भेजा जाएगा। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें