झुंझुनू। राजस्थान के झुंझुनू जिले में आज कोरोना वायरस पोजिटिव के पांच नये
मामले सामने आने से जिले में संख्या बढ़कर 23 हो गयी है।
सीएमएचओ डॉ. प्रतापसिंह दूतड़ ने बताया कि आज सुबह पांच नए पॉजीटिव मामले सामने आए हैं।
इनमें तीन मंडावा कस्बे के है और दो युवक गुढ़ागौड़जी के हैं। जिला कलेक्टर यूडी खान ने इस क्षेत्र में 15 अप्रैल तक कर्फ्यू लगा दिया है। मंडावा में पहले ही कर्फ्यू लगा है।