ताजा पोस्ट

अफगानिस्तान में मस्जिद में बम ब्लास्ट, 50 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल

Share
अफगानिस्तान में मस्जिद में बम ब्लास्ट, 50 से ज्यादा लोगों की मौत, कई घायल
नई दिल्ली | Afghanistan Mosque Bomb Blast: अफगानिस्तान में तालिबानी हुकूमत कायम हो चुकी है। जिसके बाद अब वहां तालिबान के ही निर्देश लोगों को मानने पड़ रहे हैं। इन सबके बीच अफगानिस्तान में आज कुंदुज में एक शिया मस्जिद में जुमे की नमाज के दौरान जबरदस्त बम ब्लास्ट (Bomb Blast in Afghanistan) की खबर है। जिसमें 50 से ज्यादा लोगों के मारे जाने की खबर है। ये भी पढ़ें:- एस्ट्रोनॉट्स की मौत अगर स्पेस में हो गई तो फिर ऐसे होता है अंतिम संस्कार, Ice Mummy का … [caption id="attachment_170380" align="alignnone" width="500"] Demo Pic[/caption] Afghanistan Mosque Bomb Blast: अफगानिस्तान के सूचना और संस्कृति के डिप्टी मंत्री जबीउल्ला मुजाहिद ने तुलु न्यूज से धमाके की जानकारी दिते हुए बताया कि, आज दोपहर में कुंदुज के खानाबाद बंदार इलाके में शिया मस्जिद को निशाना बनाते हुए बम ब्लास्ट किया गया। इसमें हमारे देश के कई लोग शहीद हुए और कई घायल हुए हैं। ये बम ब्लास्ट कुंदुज के सैयद अबाद इलाके में हुआ है। धमाका तब हुआ जब जुमे की नमाज चल रही थी। गौरतलब है कि, अफगानिस्तान में बम धमाके होना कोई नई बात नहीं है। यहां तालिबानी हुकूमत से पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी हैं। इससे पहले भी काबुल की ईदगाह मस्जिद में बम धमाका किया गया था। जिसमें कई लोगों की जान गई थी और बहुत से लोग घायल हुए थे। ये भी पढ़ें:- बेरोजगार युवाओं को कॅरियर काउन्सिलिंग कर दी नई दिशा, प्रवासी श्रमिकों के लिए बनाई हेल्प डेस्क [caption id="attachment_178126" align="alignnone" width="500"] Demo Pic[/caption] अफगानिस्तान में मस्जिद में हुए बम धमाके के संबंध में सुरक्षा अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार, मस्जिद में जुमे की नमाज चल रही थी, जिस कारण से वहां तीन सौ से ज्यादा लोग नमाज के लिए जमा हुए थे। इस बम धमाके में कई लोग घायल हुए हैं और कईयों की मौत हो गई है। ये भी पढ़ें:- शाहरुख के बेटे आर्यन की जमानत याचिका खारिज, जेल पहुंचे Aryan Khan, रहना होगा खूंखार कैदियों के बीच, खाना पड़ेगा जेल का खाना
Published

और पढ़ें