sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

कोरोना के 5,357 नए केस

नई दिल्ली। लगातार दो दिन तक छह हजार से ज्यादा केस आने के बाद रविवार को कोरोना के नए केसेज की संख्या छह हजार से नीचे रही। रविवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 5,357 नए केस सामने आए हैं, जबकि 11 लोगों की मौत हुई है। एक दिन पहले के मुकाबले देश में कोरोना के नए केस में 12 फीसदी की कमी दर्ज की गई है। शनिवार को 6,155 नए केस सामने आए थे।

अगर वैश्विक स्तर पर देखें तो दुनिया के कई देशों में कोरोना की स्थिति भारत से काफी ज्यादा खराब है। पश्चिम में अमेरिका से लेकर पूरब में न्यूजीलैंड तक कोरोना के केसेज बढ़ रहे हैं। भारत में 10 लाख लोगों में से सिर्फ दो लोगों को कोरोना है, जबकि न्यूजीलैंड में 10 लाख पर 293 और अमेरिका में 75 लोगों को कोरोना है। दक्षिण कोरिया और इंगलैंड में भी कोरोना के केसेज तेजी से बढ़ रहे हैं।

बहरहाल, भारत में जो नए केसेज मिल रहे हैं उनमें से ज्यादातर केसेज सिर्फ पांच राज्यों से आ रहे हैं। सबसे ज्यादा नए केसेज केरल में मिल रहे हैं, जहां पिछले एक हफ्ते से हर दिन डेढ़ हजार से ज्यादा नए केस मिले हैं। उसके बाद महाराष्ट्र और दिल्ली में सर्वाधिक केस मिल रहे हैं। केरल और महाराष्ट्र दोनों जगह संक्रमण की दर आठ फीसदी से ऊपर है, जबकि दिल्ली में रोजाना की संक्रमण दर 20 फीसदी के आसपास है।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें