ताजा पोस्ट

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 591 मामले

ByNI Desk,
Share
दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 591 मामले
नई दिल्ली। राजधानी में वैश्विक महामारी कोविड-19 का प्रकोप पिछले 24 घंटों में और भयावह हो गया तथा 591 नये मामले सामने आने से संक्रमितों की कुल संख्या 12910 पर पहुंच गई और 23 लोगों की मौत से संक्रमण से मरने वालों की संख्या 231 हो गयी। राज्य के स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से आज दी गई जानकारी के अनुसार 591 नये मामलों के साथ कुल संक्रमित 12910 हो गये। कल रिकॉर्ड 660 नये मामले आए थे। इस दौरान 23 मरीजों की मृत्यु से मरने वालों की कुल संख्या 231 हो गई हालांकि सरकारी आंकड़ों में कल और आज का अंतर नहीं दिखाया गया है। केवल कुल संख्या 231 का उल्लेख किया गया है। कल मृतकों की संख्या 208 थी। देश में कोरोना संक्रमण के मामले में महानगर चौथे स्थान पर है। फिलहाल वायरस के सक्रिय मामले 6422 हैं। इस दौरान 370 मरीज ठीक हुए और अब तक 6267 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। दिल्ली में कोरोना के लिए बनाए गए विशेष कोविड अस्पतालों में 1886 मरीजों का उपचार चल रहा है। इनमें से 184 गहन चिकित्सा केंद्र (आईसीयू) और 27 वेंटिलेटर पर हैं। सबसे अधिक 549 संक्रमित लोकनायक जयप्रकाश नारायण अस्पताल (एलएनजेपी) में भर्ती हैं जिसमें 29 आईसीयू में और एक वेंटिलेटर पर है। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान(एम्स) दिल्ली और झज्जर में कुल 407 संक्रमितों का इलाज चल रहा है । इनमें 15 आईसीयू में और आठ वेंटिलेटर पर हैं।
Published

और पढ़ें