ताजा पोस्ट

Assam Earthquake : भूकंप से कांपा असम समेत पूर्वोत्तर, 6.4 तीव्रता के झटकों से बिल्डिंगों में आई दरारें, घरों से बाहर भागे लोग

ByNI Desk,
Share
Assam Earthquake : भूकंप से कांपा असम समेत पूर्वोत्तर, 6.4 तीव्रता के झटकों से बिल्डिंगों में आई दरारें, घरों से बाहर भागे लोग
नई दिल्ली। Assam Earthquake : कोरोना महामारी के बीच अब प्रकृति ने भी देश के पूर्वोत्तर राज्य में झटका दिया है. बुधवार को असम के गुवाहाटी समेत पूर्वोत्तर में भूकंप के जोरदार झटके महसूस किया गए. 7 बजकर 55 मिनट पर आए इस भूकंप की रिक्टर स्केल पर तीव्रता 6.4 बताई जा रही है और भूकंप का केंद्र बिंदु असम का सोनितपुर बताया जा रहा है. इसके कुछ ही देर बाद फिर दो झटके महसूस किए गए. इनकी तीव्रता क्रमशः 4.3 और 4.4 बताई गई. यह भी पढ़ें:- महाराष्ट्र में ठाणे के हॉस्पिटल में लगी आग, अफरा-तफरी में चार मरीजों की मौत जानकारी के अनुसार झटका कई मिनट तक महसूस किया गया है. लोग अपने घरों से बाहर निकल आए हैं. कई बिल्डिंगों में दरारें पड़ गई. अचानक से हुई इस घटना से लोगों में अफरा-तफरी मच गई. भूकंप का झटका पश्चिम बंगाल में भी महसूस किया गया है. दार्जिलिंग में लोग अपने घरों से निकल आए. यह भी पढ़ें:- Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना से हाहाकार! 24 घंटे में 121 लोगों की मौत, सरकार की बढ़ी चिंता भूकंप का प्रभाव असम समेत उत्तर बंगाल में भी महसूस किया गया है. गुवाहाटी में कई जगह बिजली चली गई है. भूकंप के झटके के बाद अब असम से नुकसान की तस्वीरें सामने आई है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने तस्वीरें शेयर की है, जिससे भुकंप की तीव्रता का पता लगाया जा सकता है. यह भी पढ़ें:- पांच लेयर वाला एन-95 मास्क मात्र 20 रु. में एवं तीन लेयर वाला सर्जिकल मास्क मात्र 3 रु. की दर पर – राजस्थान सहकारिता मंत्री उदय लाल आंजना
Published

और पढ़ें