ताजा पोस्ट

यूपी में बारावफात के जुलूस में कोहराम! हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से 6 की मौत

ByNI Desk,
Share
यूपी में बारावफात के जुलूस में कोहराम! हाई टेंशन लाइन की चपेट में आने से 6 की मौत
बहराइच | Barawafat Procession:  उत्तर प्रदेश के बहराइच में बारावफात के जुलूस में उस समय कोहराम मच गया जब कुछ लोग हाई टेंशन लाइन की चपेट में आ गए। अचानक से जुलूस में भगदड़ मच गई और चीख-पुकार की आवाजे सुनाई देने लगी। इस हादसे में करंट की चपेट में आने से 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 अन्य गंभीर रूप से झुलस गए। घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए लखनऊ रेफर कर दिया गया। ये भी पढ़ें:- राजस्थान के कांग्रेस विधायक पंडित भंवरलाल शर्मा का निधन, सात बार रह चुके विधायक हाईटेंशन लाइन को छू गई लोहे की रॉड Barawafat Procession:  जानकारी के अनुसार, बहराइच के कोतवाली नानपारा के भग्गड़वा गांव में तड़के करीब 4 बजे के करीब बारावफात का जुलूस निकाला जा रहा था। इस दौरान ठेले पर लगी लोहे की रॉड 11 हजार वाल्टेज के हाईटेंशन लाइन को छू गई। जिससे उसकी चपेट में आने से 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मृतकों में 2 बच्चे भी शामिल हैं। वहीं,  तीन अन्य लोगों की हालत गंभीर देखते हुए चिकित्सकों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। ये भी पढ़ें:- आसमान से बरसेगा अमृत! शरद पूर्णिमा आज, माता लक्ष्मी को प्रसन्न करने के लिए ऐसे करें पूजा सीएम योगी आदित्यनाथ ने व्यक्त किया गहरा दुख Barawafat Procession: हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस प्रशाासन पहुंचा और मौके की गंभीरता को देखते हुए भारी पुलिस फोर्स को तैनात किया गया। हादसे के बाद से पूरे गांव में मातम पसर गया। इस दुखद घटना पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने गहरा दुख व्यक्त किया है साथ मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए डीएम एवं पुलिस के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। ये भी पढ़ें:- मोहन भागवत ‘स्वर संगम घोष’ शिविर में होंगे शामिल
Published

और पढ़ें