ताजा पोस्ट

चंडीगढ़ में 6 माह की बच्ची की कोरोना से मौत

ByNI Desk,
Share
चंडीगढ़ में 6 माह की बच्ची की कोरोना से मौत
चंडीगढ़। यहां पीजीआई हॉस्पिटल में एक छह माह की बच्ची की कोरोनावायरस के कारण मौत हो गई। विशेरू मुख्य सचिव के.बी.एस. सिद्धू ने एक ट्वीट में कहा कि फगवाड़ा की कोरोना पॉजिटिव छह माह की एक बच्ची की पीजीआई में मौत हो गई। सिद्धू राज्यभर में कोरोनावायरस के मामलों पर निगरानी रखने के प्रभारी हैं। उन्होंने कहा कि बच्ची के माता-पिता और दादा-दादी तथा हेल्थ स्टाफ के सभी 54 सदस्यों को कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। इसमें 18 डॉक्टर भी शामिल हैं। पीजीआई ने एक बयान में कहा कि तीन किलो वजनी इस बच्ची में एकियानोटिक कांजेंशियल हर्ट डिजीज पाया गया था और उसे कॉन्जेस्टिव हर्ट फेल्योर भी था। प्रारंभ में उसे लुधियाना में एक कॉरपोरेट हॉस्पिटल में 36 दिनों तक भर्ती कराया गया था और उसके बाद उसे करेक्टिव सर्जरी के लिए पीजीआई रेफर कर दिया गया था। बयान में कहा गया है, उसे नौ अप्रैल को एडवांस्ड पेडियाट्रिक्स सेंटर में भर्ती कराया गया था और उसकी हालत नाजुक थी। उसके बाद उसकी हालत स्थिर हुई और उसे लगातार वेंटिलेशन सपोर्ट और एंटीमाइक्रोबियल्स की जरूरत थी। उसकी सामान्य स्थिति में धीरे-धीरे सुधार हो रहा था। पीजीआई के अनुसार, कार्डियोलाजिस्ट और कार्डियोथोरैसिक सर्जन द्वारा विस्तृत विश्लेषण के बाद एडवांस्ड कार्डियक सेंटर में उसकी ओपन हर्ट सर्जरी होनी थी। लेकिन ऑपरेशन से पहले कोविड-19 के लिए की गई उसकी जांच 21 अप्रैल को पॉजिटिव पाई गई। पीजीआई ने कहा कि न तो उसका कोई यात्रा इतिहास था और न ही उसके परिवार का कोई यात्रा इतिहास था। इसलिए प्रारंभ में उसकी स्क्रीनिंग करने की जरूरत नहीं महसूस की गई थी।
Published

और पढ़ें