ताजा पोस्ट

इजराइल में कोरोना से 600 लोगों की मौत

ByNI Desk,
Share
इजराइल में कोरोना से 600 लोगों की मौत
येरूशलम। इजरायल के स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि इजरायल में कोविड -19 के कारण हुई सात नई मौतों के बाद यहां मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 600 तक पहुंच गई है। सिन्हुआ ने बताया कि मंत्रालय ने रविवार को जानकारी दी है कि कोरोना के 678 नए मामले सामने आए हैं, जिससे मामलों की कुल संख्या बढ़कर 83,002 हो गई है। वहीं गंभीर स्थिति वाले रोगियों की संख्या 388 से बढ़कर 395 हो गई। वर्तमान में 847 रोगी अस्पताल में भर्ती हैं। अब तक ठीक हुए रोगियों की संख्या 57,533 हो गई है, जबकि देश में सक्रिय मामलों की संख्या 24,867 है। इससे पहले रविवार को ही मंत्रालय ने घोषणा की थी कि इजरायल 4 बिलियन नए शेकेल (1.17 बिलियन डॉलर) की लागत से दैनिक कोरोनावायरस परीक्षणों की संख्या को 60 हजार तक बढ़ाएगा। वर्तमान में यहां रोजाना औसतन 25 हजार कोविड -19 परीक्षण हो रहे हैं लेकिन सप्ताहांतों पर यह संख्या कभी-कभी 10 हजार के नीचे चली जाते हैं।
Published

और पढ़ें