रांची। झारखंड में लगभग 4,000 लोग कोरोना की चपेट में तो हैं ही, 66 पुलिसकर्मी भी संक्रमित हो गए हैं।
झारखंड सरकार ने पुलिसकर्मियों की वायरस से सुरक्षा के लिए आवश्यक उपकरण वगैरह खरीदने के लिए 33 लाख रुपये आवंटित किए हैं।
पुलिस मुख्यालयों ने सभी पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिया है कि वे कानून व्यवस्था संभालने के साथ पुलिसकर्मियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए जरूरी उपाय भी करें।