ताजा पोस्ट

Rajasthan में एक दिन में 7 Covid 19 मरीजों की मौत, सामने आए 76 नए केस

Share
Rajasthan में एक दिन में 7 Covid 19 मरीजों की मौत, सामने आए 76 नए केस
जयपुर | राजस्थान में पिछले 24 घंटे के दौरान 76 नए कोरोना पाॅजिटिव पाए गए हैं, जबकि 7 मरीजों की मौत (Covid 19 Patients Death) हो गई है। गुरूवार को राज्य में सिर्फ दो ही मौत दर्ज की गई थी, लेकिन शुक्रवार को मौतों की संख्या में बढ़ गई है। अब राज्य में कोरोना से कुल मौतों को आंकड़ा बढ़कर 8930 पहुंच चुका है। इसी के साथ राज्य में एक्टिव केसों की संख्या अब 1312 रह गई है। पिछले 24 घंटे के दौरान राज्य में 159 कोरोना मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। जिसके बाद राज्य में कुल रिकवर हुए मरीजों की संख्या 942331 हो गई है। ये भी पढ़ें:-वैक्सीनेशन से भी अविश्वास! ये भी पढ़ें:- Corona Update: मरने वालों की संख्या चार लाख के पार, छह राज्यों में बढ़ा संक्रमण सबसे ज्यादा नए संक्रमित राजधानी जयपुर में Covid 19 Patients Death: राजस्थान में राजधानी जयपुर में कोरोना के नए मरीजों में उतार-चढ़ाव लगातार जारी है। पिछले 24 घंटे में यहां सर्वाधिक कोरोना के 27 मामले सामने आए हैं। इसके बाद अलवर में 14, उदयपुर में 5, टोंक-जोधपुर में 4-4, श्रीगंगानगर-सीकर में 3-3, हनुमानगढ़-झुंझुनूं-चूरू-करौली-नागौर में 2-2, बीकानेर-प्रतापगढ़-राजसमंद-दौसा-भरतपुर-बाड़मेर में एक-एक नया कोरोना संक्रमित पाया गया है। ये भी पढ़ें:- Tirath Singh Rawat ने जेपी नड्डा को भेजा इस्तीफा, उत्तराखंड में CM पद के लिए ये नाम आ रहे सामने कोविड मरीजों पर एंटबाॅडी काॅकटेल दवा का उपयोग जयपुर के आरयूएचएस कोविड अस्पताल में भर्ती मरीजों को भी एंटीबाॅडी काॅकटेल दवा देने का काम शुरू कर दिया गया है। यह दवा कोविड के कम गंभीर मरीजों पर बेहद असरदारक मानी गई है। इससे पहले जयपुर के एसएमएस मेडिकल काॅलेज में जीनोम सिक्वेंसिंग और उसके बाद कोविड मरीजों पर टूडीजी दवा का भी उपयोग किया जा रहा था। ये भी पढ़ें:-  UP में 5 जुलाई से सिनेमा हॉल में देख सकेंगे मूवी, खुल सकेंगे मल्टीप्लेक्स और जिम ये भी पढ़ें:- कोविशील्ड की गलती और सरकार का प्रयास
Published

और पढ़ें