Rajasthan: गहरी नींद में सो रहे दो परिवारों पर टूटा बारिश का कहर, 7 की मौत, एक साथ जली चिताएं तो रो पड़ा हर कोई
बूंदी | राजस्थान के कई जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते कई इलाकों में बाढ़ के हालात पैदा हो चुके हैं। जनजीवन पूरी तरह से प्रभावित है। कोटा संभाग में भी भारी बारिश के चलते चंबल नदी खतरे के निशान पर बह रही है। कोटा बैराज के गेट भी खोले जा चुके हैं। ऐसे में अब बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है। इस बीच बूंदी जिले में सात लोगों की मौत हो गई। बारिश से मकान गिरने (Bundi House Collapse) से हुए हादसे में दो परिवार के 7 सदस्य मौत का शिकार हो गए।
Demo Picगहरी नींद में सो रहे थे सभी, तभी अचानक…
बूंदी जिले में हुए इस हादसे (Bundi House Collapse) ने सभी को स्तब्ध कर दिया। चम्बल नदी के किनारे बसे दो सगे भाइयों के घर थे। जब ये दर्दनाक हादसा हुआ तब मकान में परिवार के सभी लोग रात में गहरी नींद में सोए हुए थे। तभी बारिश के कारण देर रात मकानों के ऊपर मिट्टी का टीला ढह गया व पुलिस थाने की दीवार गिर गई। जिससे मकान भरभराकर गिर गया और सभी लोग दब गए। इस हादसे में एक परिवार के 5 व दूसरे परिवार के 2 सदस्यों की मौत हो गई।
ये भी पढ़ें:- Rajasthan में अब सामने आए इतने नए पाॅजिटिव, CM बोले- सख्ती से करनी होगी कोविड प्रोटोकॉल की पालना
एक साथ अंतिम संस्कार, हर कोई रो पड़ा
बूंदी में हुए इस हादसे ने सभी का कलेजा हिलाकर रख दिया। दो परिवारों पर तो आफत टूटी ही, लेकिन जिसने भी इस घटना के बारे सुना गमगीन हो गया। जब परिवार के 7 मृतकों का एक साथ अंतिम संस्कार किया गया तो हर कोई रो पड़ा।
गोविंद सिंह डोटासरा (Govind Singh Dotasra) ने जताया दुख
इस दर्दनाक घटना पर राज्य के शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने शोक व्यक्त करते हुए ट्वीट किया है कि, बूंदी के केशवरायपाटन कस्बे में एक मकान ढह जाने से एक ही परिवार के 7 लोगों की दुखद मृत्यु से मन बेहद व्यथित है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को आघात सहने की शक्ति प्रदान करे।
बूंदी के केशवरायपाटन कस्बे में एक मकान ढह जाने से एक ही परिवार के 7 लोगों की दु:खद मृत्यु से मन बेहद व्यथित है। ईश्वर दिवंगत आत्माओं को शांति एवं शोक संतप्त परिजनों को आघात सहने की शक्ति प्रदान करे।
— Govind Singh Dotasra (@GovindDotasra) August 4, 2021