ताजा पोस्ट

75Th Independence Day 2021 : मुबारक हो तुमको ये सत्ता तुम्हारी ! स्वतंत्रता दिवस नहीं 'सत्ता हस्तांतरण दिवस' मनाता है पाक, पढें रिपोर्ट

Share
75Th Independence Day 2021 : मुबारक हो तुमको ये सत्ता तुम्हारी ! स्वतंत्रता दिवस नहीं 'सत्ता हस्तांतरण दिवस' मनाता है पाक, पढें रिपोर्ट
नई दिल्ली | 75Th Independence Day 2021 : भारत में कल देश का 75 वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जाएगा. भारत से अलग होने के बाद नया राष्ट्र बना पाकिस्तान 14 अगस्त यानी कि आज अपना स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. लेकिन सही मायनों मे बता दें कि 15 अगस्त 1947 को जब भारत को अंग्रेजों ने आजाद किया था तो लिखा था कि 2 स्वतंत्र डोमिनियन स्थापित किए जा रहे हैं. जिनका नाम भारत और पाकिस्तान रखा गया है. हमेशा भारत से अपनी प्रतिस्पर्धा रखने वाला पाकिस्तान एक ही दिन आजाद हुआ दो मुल्कों में भी खुद को आगे रखना चाहता था. लेकिन क्या आपको पता है कि पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री मोहम्मद अली जिन्ना ने एलान कर दिया था कि पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को ही मनाया जाएगा. तो फिर ऐसा क्या हुआ कि पाकिस्तान में अपना फैसला बदल दिया और वहां 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाया जाने लगा. Tokyo Olympics 2022 Ind Vs Pak :

ये ही कारण...

75Th Independence Day 2021 : पाकिस्तान के संस्थापक कहे जाने वाले मोहम्मद अली जिन्ना ने अपने रेडियो संबोधन में कहा था 15 अगस्त को पाकिस्तान स्वतंत्रता दिवस मनाएगा. उन्होंने कहा था कि 15 अगस्त पाकिस्तान का जन्म दिवस रहेगा या मुसलमानों के मंजिल की निशानी होगी. लेकिन बाद में भारत के भी स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के बनाए जाने पर पाकिस्तान ने अपने फैसले को बदल दिया. पाकिस्तान ने 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस मनाने का फैसला लिया इसके पीछे का कारण यह माना जाता है कि यह रमजान का 27 वां दिन था. इस दिन को शब-ए-कद्र पढ़ रहा था और यह इस्लाम में काफी पवित्र दिन माना जाता है. इसे भी पढें- स्वाधीनता दिवस के दिन राजधानी दिल्ली में बढ़ाई गई सुरक्षा व्यवस्था, पुलिस ने ज़ारी की ट्रैफिक एडवाइजरी

14 अगस्त को मिली थी सत्ता

75Th Independence Day 2021 : 14 अगस्त को पाकिस्तान का स्वतंत्रता दिवस मनाया जाने का एक कारण यह भी है कि इसी दिन पाकिस्तान में एक नई सत्ता की स्थापना की गई. 14 अगस्त के दिन ही लॉर्ड माउंटबेटन ने पाकिस्तान की संविधान सभा को संबोधित किया था. उन्होंने अपने संबोधन में कहा था कि अब यहां की सत्ता आपके हाथों होगी. ये भी एक कारण है कि सत्ता हस्तांतरण के दिन को कौम ए आजादी या फिर स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है. इसे भी पढें- सुरक्षाबलों को 15 August से पहले बड़ी सफलता, कुलगाम में पाकिस्तानी आतंकी उस्मान ढेर, हमले की रच रहा था साजिश [web_stories title="false" excerpt="false" author="false" date="false" archive_link="true" archive_link_label="" circle_size="150" sharp_corners="false" image_alignment="left" number_of_columns="1" number_of_stories="5" order="DESC" orderby="post_title" view="circles" /]
Published

और पढ़ें