राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

कोरोना के 7,830 नए केस

नई दिल्ली। कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। बुधवार की सुबह केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अपडेट किए गए आंकड़ों के मुताबिक 24 घंटे में देश में 7,830 नए केसेज मिले हैं। इसके अलावा संक्रमण से 14 लोगों की जान गई है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सात महीने के बाद एक दिन में कोरोना के साढ़े सात हजार से ज्यादा केस मिले हैं। इससे पहले 31 अगस्त 2022 को 7,946 केस मिले थे।

नए केसेज की संख्या बढ़ने के साथ ही एक्टिव केसेज की संख्या में भी इजाफा हो रहा है। देश में एक्टिव केसेज की संख्या 40 हजार पार कर गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के बुधवार सुबह के आंकड़ों के मुताबिक देश में एक्टिव केसेज की संख्या 40,215 हो गई है। इससे पहले 23 सितंबर को देश में 41,818 लोगों का इलाज चल रहा था।

ताजा आंकड़ों के मुताबिक एक दिन में कोरोना के नए मामलों में 2,154 की बढ़ोतरी हुई है। एक दिन पहले मंगलवार को देश में 5,676 मामले सामने आए थे और बुधवार को 7,830 मामले मिले हैं। कोरोना की पहली तीन लहर में सबसे ज्यादा प्रभावित महाराष्ट्र में एक बार फिर से मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ने लगी है। पिछले 24 घंटों में राज्य में कोरोना संक्रमण से नौ मरीजों की मौत हो गई है। राज्य सरकार के ताजा बुलेटिन के अनुसार, राज्य में एक दिन में 1,115 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं।

अभी महाराष्ट्र में कोरोना के 5,421 एक्टिव केस हैं। इनमें से 1,577 केस मुंबई में हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ओमिक्रॉन के नए सब वैरिएंट एक्सबीबी.1.16 के कारण देशभर में कोरोना के मामले बढ़ रहे हैं। मंत्रालय के मुताबिक, हालांकि चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है, क्योंकि अस्पताल में भर्ती होने की दर बेहद कम है। कोरोना संक्रमित मरीज घर पर ही ठीक हो जा रहे हैं। यह भी कहा जा रहा है कि इस बार लक्षण भी बहुत मामूली हैं और 90 फीसदी से ज्यादा को लक्षण महसूस नहीं हो रहे हैं।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें