ताजा पोस्ट

आंध्र प्रदेश में भीषण बस हादसा, पुल से नहर में गिरी बस, 8 की मौत, कई घायल, सीएम ने किया 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान

ByNI Desk,
Share
आंध्र प्रदेश में भीषण बस हादसा, पुल से नहर में गिरी बस, 8 की मौत, कई घायल, सीएम ने किया 5-5 लाख मुआवजे का ऐलान
गोदावरी | Bus Accident in Andhra Pradesh:  आंध्र प्रदेश में आज बेहद ही दुखदायी हादसा हो गया है। जिसमें 8 लोगों की मौत हो गई है। राज्य के गोदावरी जिले में एक बस के पुल से नहर में गिरने से 8 लोगों की दर्दनाक मौत होने की दुखदायी घटना सामने आई। इस हादसे में कई लोग घायल हैं इस घटना पर देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भी दुख जताया है। आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने मृतकों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान किया है। Bus Accident in Andhra Pradesh:  जानकारी में सामने आया है कि, हादसे के समय बस में करीब 47 लोग सवार थे, जिनमें से आठ लोगों की मौत हो गई और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि, बस अपनी मंजिल के करीब पहुंच चुकी थी ओर सिर्फ 10 मिनट का ही फासला था लेकिन उससे पहले ही ये दर्दनाक हादसा हो गया। road accident ये भी पढ़ें:- कांग्रेस में शामिल होंगे हरभजन सिंह, नवजोत सिद्धू की स्टार क्रिकेटर के साथ ट्विटर पोस्ट के बाद राजनीतिक गलियारे में चर्चा शुरु अनियंत्रित होकर पुल से जा गिरी बताया जा रहा है कि, ये हादसा तब हुआ जब जंगारेड्डीगुडेम डिपो की आरटीसी बस पुल पर से गुजर रही थी, तभी बस के ड्राइवर ने बस पर से संतुलन खो दिया और बस अनियंत्रित होकर नहर में जा गिरी। ये भी पढ़ें:- पश्चिम बंगाल : 7 साल का मासूम पाया गया नए वैरिएंट ओमिक्रॉन से संक्रमित, सामने आया बंगाल का पहला मामला… प्रधानमंत्री मोदी ने जताया गहरा दुख आंध्र प्रदेश में हुए इस बस हादसे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गहरा दुख जताया है। पीएम की ओर से ट्वीट कर कहा गया है कि, आंध्र प्रदेश के पश्चिमी गोदावरी में हुए बस हादसे में लोगों की मौत से दुखी हूं। इस दुख की घड़ी में मृतकों के परिवारों के साथ मेरी संवेदनाएं हैं। सीएम रेड्डी ने किया 5-5 लाख रुपए मुआवजे का ऐलान आंध्र प्रदेश में आज घटी इस दुखदायी घटना पर राज्य के मुख्यमंत्री वाईएस जगन मोहन रेड्डी ने दुख जताया है। इसी के साथ सीएम ने सभी मृतकों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए के मुआवजे का ऐलान किया है।
Published

और पढ़ें