ताजा पोस्ट

देश में बढ़ते-घटते कोरोना के मामलों के बीच 24 घंटे में 83 मरीजों की मौत, सामने आए 1260 नए पाॅजिटिव

ByNI Desk,
Share
देश में बढ़ते-घटते कोरोना के मामलों के बीच 24 घंटे में 83 मरीजों की मौत, सामने आए 1260 नए पाॅजिटिव
नई दिल्ली | India Corona Updates: दुनिया में एक बार फिर से बढ़ते कोरोना संकट के बीच भारत में कोरोना के नए संक्रमितों के आंकड़ें में उतार-चढ़ाव शुरू हो गया है। जहां पिछले कई दिनों से कोरोना का आंकड़ा लगातार गिर रहा था वहीं कल एक बार उसमें फिर से उछाल आया और आज फिर से मामूली गिरावट देखी गई है। देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना से 83 लोगों की मौत हो गई है और 1260 नए मामले सामने आए हैं। इसी दौरान 1 हजार 404 मरीज ठीक हुए हैं। बता दें कि, बीते दिन कोरोना के 1335 केस सामने आए थे और 52 लोगों की मौत हुई थी। ये भी पढ़ें:- Gujarat Election 2022: ‘आप’ का शंखनाद, केजरीवाल और भगवंत मान करेंगे रोड़ शो, कांग्रेस भी दांव की तैयारी में देश में अबतक कोरोना की ताजा स्थिति - India Corona Updates:  अबतक कुल पाॅजिटिव - 4 करोड़ 30 लाख 27 हजार 035 अबतक कुल मौतें - 5 लाख 21 हजार 264 अबतक कुल डिस्चार्ज - 4 करोड़ 24 लाख 92 हजार 326 अभी कुल एक्टिव केस - 13 हजार 445 अबतक कुल टीकाकरण - 184 करोड़ 52 लाख 44 हजार 86 डोज इसी बीच देश में बीते दिन 18 लाख 38 हजार 552 कोरोना डोज दी गईं, जिसके बाद अबतक वैक्सीन की 184 करोड़ 52 लाख 44 हजार 856 डोज दी जा चुकी हैं। covishield vaccine dose gap ये भी पढ़ें:- फिर बढ़े पेट्रोल-डीजल के दाम, राजस्थान के श्रीगंगानगर में पेट्रोल की कीमत 120 रुपये प्रति लीटर - दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 131 नए मामले सामने आए हैं और एक व्यक्ति की मृत्यु मौत हो गई। इस दौरान 105 लोग डिस्चार्ज हुए हैं जिसके बाद कुल सक्रिय मामले 483 रह गए हैं। - राजस्थान में कोरोना संक्रमण से मिल रही राहत के बीच पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए केस सामने आए हैं जिनमें से 9 मामले राजधानी जयपुर में मिले हैं। राज्य में एक्टिव मामलों की संख्या घटकर 26 रह गई है। - केरल में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 418 मामले सामने आए और 454 मरीज ठीक होकर अस्पताल से डिस्चार्ज हुए हैं। जिसके बाद राज्य में सक्रिय मामले घटकर 3051 रह गए हैं। ये भी पढ़ें:- आज से चैत्र नवरात्र शुरु, घर और मदिरों में जलेगी आस्था की ज्योत, जानें कलश स्थापना एवं शुभ मुहूर्त
Published

और पढ़ें