
जयपुर। राजस्थान में 83 नये कोरोना संक्रमित मरीज सामने आने के बाद इस वैष्विक महामारी से संख्या बढकर 1659 हो गयी है।
चिकित्सा विभाग से प्राप्त रिपोर्ट के अनुसार राजधानी जयपुर में 61, जोधपुर में पांच, भीलवाडा में चार, टोंक में दो, कोटा में दो जैसलमेर में दो, दौसा में दो, सवाई माधोपुर, नागौर और झुंझुनूं में एक-एक नये कोरोना पाजिटिव मरीज सामने आये है।