ताजा पोस्ट

देश में एक दिन में 911 पाॅजिटिवों की मौत, उत्तराखंड में मिला Delta Plus Variant केस

Share
देश में एक दिन में 911 पाॅजिटिवों की मौत, उत्तराखंड में मिला Delta Plus Variant केस
नई दिल्ली | देश में कोरोना संक्रमण (Deaths From Coronavirus) से राहत के बीच उत्तराखंड में कोरोना के नए डेल्टा प्लस वेरिएंट (Delta Plus Variant) का पहला मामला सामने आने के बाद प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। इससे पहले भी देश के कई राज्यों में डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले सामने आ चुके हैं। Corona Latest Update देश में पिछले 24 घंटों में 43 हजार 393 नए कोरोना पाॅजिटिव (India Coronavirus Cases) मामले सामने आए हैं, और 911 मरीजों की मौत हो गई है। इसी दौरान देश में 44 हजार 291 मरीज कोरोना से रिकवर होकर वापस घर लौटे हैं। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना केस केरल में मिले हैं। यहां 13772 नए मामले सामने आए हैं। जबकि दिल्ली में 93 नए कोरोना मरीज दर्ज किए गए हैं। ये भी पढ़ें:- Rajasthan में सिर्फ 824 एक्टिव केस, एक दिन में मिले 69 मामले, स्कूल खोलने पर कोई फैसला नहीं मृत्युलोक में मर मर वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 3 करोड़ 7 लाख 52 हजार 950 हो गई है। जबकि अब तक 4 लाख 4 हजार 939 लोगों ने कोरोना से हार कर अपनी जान (Deaths From Coronavirus) गंवा दी हैं। फिलहाल, देश में 4 लाख 58 हजार 727 मरीजों का इलाज जारी है। ये भी पढ़ें:- Bank Holidays : बैंकों में कल से 15 दिन तक अवकाश! आज ही निपटा लें बैंक से संबंधित काम  Covid 19 positive देशभर में पिछले 24 घंटे में 40 लाख 23 हजार टीके लगाए गए। जिसके बाद में देश में अबतक कुल 36 करोड़ 89 लाख कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination In India) के डोज दिए जा चुके हैं। वहीं दूसरी ओर कोरोना संक्रमण की संभावित तीसरी लहर के मद्देनजर देश में बच्चों के लिए टीकाकरण सितंबर करने के संकेत मिल रहे हैं। 12 से 18 साल के बच्चों को जायडस की वैक्सीन दी जाएगी और बाद में देश में बनी कोवैक्सीन लगाई जाएगी। ये भी पढ़ें:- Monsoon ने पकड़ी रफ्तार, आज कई राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, कल दिल्ली में दस्तक!
Published

और पढ़ें