ताजा पोस्ट

राजस्थान में कोरोना का कहर! एक दिन में 97 संक्रमित, जयपुर जेल में 8 कैदी पाॅजिटिव, मचा हड़कंप

ByNI Desk,
Share
राजस्थान में कोरोना का कहर! एक दिन में 97 संक्रमित, जयपुर जेल में 8 कैदी पाॅजिटिव, मचा हड़कंप
जयपुर | Rajasthan COVID 19 Updates: राजस्थान में कोरोना की तीसरी लहर का साया मंडरा गया है। प्रदेश में 24 घंटे में ही कोरोना के 97 मरीज सामने आ गए हैं। जिनमें से राजधानी जयपुर में 75 मरीज मिले हैं। ऐसे में राज्य सरकार की चिंता और बढ़ गई है। लेकिन प्रशासन की ढील और जनता की लापरवाही कम नहीं हो रही है। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में इतना भयानक माहौल देखने के बाद भी जनता पर कोई असर नहीं पड़ रहा है। Rajasthan Corona Update ये भी पढ़ें:- ‘भय’ नेचुरल पर ‘भयाकुलता’ विकार! अभी नहीं संभले तो दूसरी लहर की तरह नहीं मिलेगा मौका Rajasthan COVID 19 Updates: राजस्थान के 20 जिलों में कोरोना संक्रमण एक बार फिर से भयानक रूप लेता जा रहा है। ऐसे में प्रशासन और जनता अभी नहीं संभलती है तो फिर दूसरी लहर की तरह संभलने का मौका नहीं मिलेगा और उस वक्त जैसी भयानक स्थिति का सामना भी करना पड़ सकता है। ऐसे में वैक्सीन लगवाएं और मास्क अनिवार्य रूप से इस्तेमाल करें। मृत्युलोक में मर मर ये भी पढ़ें:- दिल्ली को कौन संभालेगा? राजस्थान में यहां मिले हैं नए पाॅजिटिव राजस्थान में बीते 24 घंटे में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित राजधानी जयपुर में मिले हैं। जयपुर जिला कारागार में 8 कैदियों के पाॅजिटिव मिलने के बाद से हड़कंप मचा हुआ है। जयपुर में एक्टिव केसों की संख्या बढ़कर 273 हो गई है। यहां कल सर्वाधिक 75, जोधपुर में 9, उदयपुर में 3, अलवर-भीलवाड़ा-बीकानेर में 2-2, अजमेर-झुंझुनूं-झालावाड़-कोटा में एक-एक संक्रमित सामने आया है। ये भी पढ़ें:- योगी कहां से चुनाव लड़ेंगे? Covid 19 positive इस तरह बचें कोरोना संक्रमण से - कोरोना से बचने का एक ही सबसे कारगर उपाय है वैक्सीन। इसलिए वैक्सीन जरूर लगवाएं। - भीड़-भाड़ वाली जगहों से खुद को दूर रखें। - अगर बाहर जाना बहुत जरूरी है तो मास्क लगाकर ही बाहर निकलें। - संक्रमण के लक्षण दिखने पर कोरोना टेस्ट जरूर करवाएं। - आपको पाॅजिटिव होने का पता चल गया है तो बाकी लोगों से खुद को अलग कर लें।
Published

और पढ़ें