ताजा पोस्ट

पठानकोट में एक डाक्टर कोरोना पाजिटिव

ByNI Desk,
Share
पठानकोट में एक डाक्टर कोरोना पाजिटिव
पठानकोट। पंजाब में पठानकोट के अमनदीप अस्पताल के एक डाक्टर के पाजिटिव पाये जाने के बाद अब तक जिले में कोरोना पाजिटिव लोगों की संख्या 25 हो गयी है जिनमें से पहली संक्रमित महिला की मौत हो गयी थी । प्राप्त जानकारी के अनुसार डाक्टर तरनदीप की रिपोर्ट कल देर शाम को मिली थी जो पाजिटिव आयी । उसके बाद डाक्टर का इलाज शुरू करके उसके संपर्क में आये लोगों की तलाश की जा रही है । जिस पहली महिला राजरानी की मौत हुई थी उसके परिवार के छह सदस्यों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई । सभी मरीजों के स्वास्थ्य में सुधार हो रहा है । उधर अमृतसर जिले में जो कल एक कोराना पाजिटिव नया केस आया है उस महिला का इलाज शुरू कर दिया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार महिला हरगोबिंदपुरा में अपने मायके गयी थी । पता चला कि उसके घर के पास सात लोगों को जांच के लिये लाया गया । उस इलाके को सील करके सेनेटाइज किया जा रहा है ।
Published

और पढ़ें