ताजा पोस्ट

छोटे कृषि उद्योगों के लिए अलग नीति लाई जाएगी: गडकरी

ByNI Desk,
Share
छोटे कृषि उद्योगों के लिए अलग नीति लाई जाएगी: गडकरी
नई दिल्ली। केंद्रीय सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री नितिन गडकरी ने सोमवार को कहा कि कृषि आधारित छोटे उद्योगों को बढ़ावा देने के लिए सरकार अलग नीति लाने की तैयारी कर रही है। गडकरी ने वीडियो कांफ्रेंस के जरिए एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि देश में कृषि आधारित छोटे उद्योगों की संख्या बहुत बड़ी है। सरकार इन उद्योगों के लिए अलग नीति लाने की तैयारी कर रही है। यह नीति किसानों , शिल्पकारों और आदिवासियों के हितों को ध्यान में रखकर बनाई जा रही है। गडकरी ने भारतीय लघु उद्योग मंडल की बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि इस नीति से स्थानीय स्तर पर रोजगार को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं में उद्यमशीलता का विकास होगा। इस से शहरों की ओर गांव से होने वाला पलायन भी रोका जा सकेगा। केंद्रीय मंत्री ने आरोग्य और सौंदर्य प्रसाधन उद्योग में आयुर्वेद उत्पादों के इस्तेमाल को बढ़ावा देने का आग्रह करते हुए कहा कि इससे आयातित वस्तुओं पर निर्भरता घटेगी और स्थानीय संसाधनों को उपयोग में लाया जा सकेगा।
Published

और पढ़ें