नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री के विवाद को और उछालने का फैसला किया है। पार्टी ने रविवार से डिग्री दिखाओ अभियान शुरू किया है। पहले दिन राज्य सरकार की मंत्री आतिशी ने प्रेस कांफ्रेंस करके अपनी डिग्री दिखाई। आतिशी ने कहा- आज से हम एक अभियान की शुरुआत कर रहे हैं। उस अभियान में आप के नेता हर रोज अपनी डिग्री को सामने रखेंगे और दिखाएंगे।
दूसरी ओर दिल्ली के उप राज्यपाल वीके सक्सेना ने डिग्री विवाद को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर हमला किया। उन्होंने केजरीवाल का नाम लिए बगैर कहा- आईआईटी करके भी कुछ लोग अशिक्षित हैं। उन्होंने आगे कहा- डिग्रियां तो पढ़ाई के खर्च की रसीदें होती हैं। शिक्षा इंसान का ज्ञान दर्शाती हैं। गौरतलब है कि केजरीवाल ने पिछले दिनों प्रधानमंत्री के पढ़े लिखे होने का मुद्दा उठाया था और कहा था कि देश का प्रधानमंत्री पढ़ा लिखा होना चाहिए।
उसी को लेकर अभियान शुरू करते हुए आतिशी ने रविवार को कहा- मैंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीए किया उसके डिग्री है, ऑक्सफोर्ड से दो मास्टर डिग्री की है। सब ओरिजिनल है। मैं आज सब नेताओं से अपील करना चाहती हूं कि सब लोग अपनी डिग्री दिखाएं। विशेष रूप से भाजपा के नेता भी अपनी डिग्री दिखाएं। उन्होंने कहा- कि धीरे धीरे आम आदमी पार्टी के सभी नेता डिग्री दिखाएंगे, हम बीजेपी से भी अपील करेंगे वो भी अपनी डिग्री दिखाएंगे।
अरविंद केजरीवाल सरकार की शिक्षा मंत्री आतिशी ने प्राइवेट स्कूलों में किताबों और यूनिफॉर्म को लेकर मिल रही शिकायतों पर कहा- स्कूल में किताबों और यूनिफॉर्म को लेकर ये शिकायत मिली थी। कल ही शिक्षा निदेशालय को निर्देश दिए गए हैं। सख्त कार्रवाई करने के लिए कहा गया है। कल हम इसके लिए गाइडलाइंस जारी करेंगे। अगर जरूरत पड़ी तो स्कूलों की मान्यता भी रद्द की जाएगी।